36.79 लाख की कीमत पर लॉन्च हुई जीप मेरिडियन लिमिटेड (O) AT 4x4

Edited By Updated: 10 Jan, 2025 05:17 PM

jeep meridian limited o at 4x4 launched at a price of rs 36 79 lakh

जीप इंडिया ने मेरिडियन लिमिटेड (O) AT 4x4 वेरिएंट को 36.79 लाख रुपये में फिर से पेश किया है। बीते साल कंपनी ने इसे अपने लाइन- अप  से हटा दिया है। अब इसे रीलॉन्च किया गया है। देशभर की डीलरशिप पर इसकी बुकिंग शुरु कर दी गई है।

ऑटो डेस्क: जीप इंडिया ने मेरिडियन लिमिटेड (O) AT 4x4 वेरिएंट को 36.79 लाख रुपये में फिर से पेश किया है। बीते साल कंपनी ने इसे अपने लाइन- अप  से हटा दिया है। अब इसे रीलॉन्च किया गया है। देशभर की डीलरशिप पर इसकी बुकिंग शुरु कर दी गई है।

2025 जीप मेरिडियन एक्सेसरी पैक-

मेरिडियन के बदलावों में एक एक्सेसरी पैक भी पेश किया है, जो इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर में बदलाव लाता है। नए एसेसरी पैकेज में बोनट और साइड पर डेकल्स, हेडलाइट्स के लिए क्रोम सराउंड और अंदर कस्टमाइज़ेबल एम्बिएंट लाइटिंग शामिल है।

PunjabKesari

इंजन और गियरबाक्स-

मैकेनिकली तौर पर  इसमें कोई बदलाव नहीं है। पहले की तरह ही 4x4 वर्जन में 170hp, 2.0-लीटर डीजल इंजन और 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया है। वहीं इसके 4x2 फॉर्म में, लिमिटेड (O) में 9-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर यूनिट के साथ 6-स्पीड मैनुअल ऑप्शन मिलता है। जीप मेरिडियन लिमिटेड के हायर-स्पेक लिमिटेड (O) ट्रिम में अब 4x4 टेक्नीक दी गई। टॉप वेरिएंट के समान इस वेरिएंट में टेरेन मोड और हिल-डिसेंट असिस्ट मोड्स भी दिए गए हैं।

प्राइज़ और राइवल्स-

जीप मेरिडियन रेंज की कीमत वर्तमान में 24.99 लाख रुपये (बेस 5-सीट लॉन्गिट्यूड वैरिएंट के लिए) और टॉप-स्पेक ओवरलैंड 4x4 के लिए 38.49 लाख रुपये के बीच है। मेरिडियन लिमिटेड (O) AT 4x4 का प्राइज़ 4x2 AT  के कंपेरिज़न में (34.49 लाख रुपये) से 2.3 लाख रुपये ज़्यादा है। वहीं इसके टॉप-स्पेक ओवरलैंड 4x4 वैरिएंट (38.49 लाख रुपये) से 1.7 लाख रुपये कम है। राइवल्स के मामले में इसका मुकाबला स्कोडा कोडियाक, वोक्सवैगन टिगुआन और हुंडई टक्सन जैसी कारों से है।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!