IRS अधिकारी बनकर की ठगी, शराब ठेका दिलाने के नाम पर युवक से ऐंठे ₹16 लाख, पुलिस ने धर दबोचा

Edited By Updated: 06 Oct, 2025 02:38 PM

kanpur fake irs officer liquor scam

कानपुर के चकेरी थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने खुद को IRS अधिकारी बताकर आबकारी विभाग से शराब ठेका दिलाने का लालच देकर युवक से 16 लाख रुपये ठग लिए। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू कर दी। जांच में आरोपी की वर्दी और पहचान पत्र फर्जी...

नेशनल डेस्क : कानपुर के चकेरी थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज ठगी का मामला सामने आया है। यहां एक व्यक्ति ने खुद को भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) अधिकारी बताकर आबकारी विभाग से शराब ठेका दिलाने के नाम पर युवक से 16 लाख रुपये ठग लिए। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। जांच में आरोपी की वर्दी और दस्तावेज फर्जी पाए गए।

आरोपी ने कैसे की ठगी
चकेरी के कर्मचारी नगर निवासी हिमांशु सक्सेना ने बताया कि वर्ष 2023 में उनकी मुलाकात शिवकटरा निवासी दिव्यांश श्रीवास्तव से हुई थी। आरोपी ने स्वयं को आईआरएस अधिकारी बताया और आबकारी विभाग से शराब का ठेका दिलाने का लालच दिया। हिमांशु उसके झांसे में आ गए और आरोपी ने उनसे 16 लाख रुपये ऐंठ लिए। लंबे समय तक ठेका न मिलने पर हिमांशु ने आरोपी से संपर्क किया, लेकिन वह टालमटोल करता रहा और अपनी कथित सरकारी हैसियत का दिखावा करता रहा। बाद में दबाव बनाने पर आरोपी ने 10 लाख रुपये लौटाए, लेकिन शेष 6 लाख रुपये के लिए बहाने बनाता रहा।

पुलिस जांच में खुला फर्जीवाड़ा
परेशान होकर हिमांशु ने रविवार रात चकेरी थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान पुलिस को संदेह हुआ और जांच में पता चला कि आरोपी की वर्दी और पहचान पत्र फर्जी हैं। उसकी कार पर आगे “भारत सरकार” और पीछे “विहिप जिलामंत्री” लिखा हुआ था।

जांच में यह भी सामने आया कि विश्व हिंदू परिषद (विहिप) में कोई जिला मंत्री का पद नहीं है। विहिप के नेता आनंद सिंह ने स्पष्ट किया कि आरोपी का उनके संगठन से कोई संबंध नहीं है और वह पूरी तरह फर्जीवाड़ा कर रहा था।

पुलिस ने दी जानकारी
एसीपी अभिषेक पांडे ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी से गहन पूछताछ जारी है और उसके अन्य ठगी के मामलों की भी जांच की जा रही है। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे इस तरह के लालच में न आएं और किसी भी दस्तावेज की प्रामाणिकता की जांच अवश्य करें।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!