पत्नी ने दांतों से काटा पति का कान... खून से लथपथ पहुंचा थाने, जांच में जुटी पुलिस

Edited By Updated: 24 Sep, 2025 12:49 PM

kanpur wife bites off husband ear amid divorce dispute

उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक पति-पत्नी का विवाद हिंसक रूप ले गया। अनवरगंज इलाके में रहने वाले अमित सोनकर और उनकी पत्नी के बीच पानी भरने को लेकर बहस हुई। गुस्साई पत्नी ने अमित को पीटा और अपने दांतों से उनका आधा कान काट लिया। घायल पति खून से लथपथ...

नेशनल डेस्क : उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक पति-पत्नी के विवाद ने बेहद खतरनाक रूप ले लिया। अनवरगंज इलाके में रहने वाले अमित सोनकर और उनकी पत्नी के बीच मंगलवार को पानी भरने को लेकर विवाद हुआ। इसी दौरान पत्नी ने गुस्से में आकर अमित को जमकर पीटा और उनके कान को अपने दांतों से काट दिया। घटना में पति का आधा कान कटकर पत्नी के मुंह में चला गया और पूरा चेहरा खून से लाल हो गया।

क्या है पूरा मामला?

अमित और उनकी पत्नी का लव अफेयर पड़ोस में ही शुरू हुआ था। प्यार बढ़ने के बाद आठ साल पहले दोनों ने शादी कर ली। शुरुआती समय में दोनों के रिश्ते ठीक थे, लेकिन बाद में पति-पत्नी में विवाद बढ़ने लगा। इसके चलते अमित ने तलाक का मुकदमा दायर किया और मामला अदालत में लंबित है।

यह भी पढ़ें - Gold Price Today: नवरात्रि के तीसरे दिन सोने के दामों में आई गिरावट, जानें आपको शहर में क्या है रेट?

घटना का पूरा विवरण

मंगलवार को मामूली विवाद पानी भरने को लेकर हुआ। बहस इतनी बढ़ गई कि पत्नी ने गुस्से में अमित को पीटा। जब अमित ने बचाव की कोशिश की तो पत्नी ने अपने दांतों से उनका कान काट लिया। घटना के बाद अमित थाने पहुंचे और पुलिस को पूरी बात बताई। पुलिस ने उनका मेडिकल कराया और मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस की प्रतिक्रिया

ADCP सेंट्रल महेश कुमार ने बताया कि पति-पत्नी के बीच तलाक का मामला चल रहा था। इसी बीच विवाद के दौरान मारपीट हुई। पति ने पत्नी के खिलाफ कान काटने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। मामले की जांच की जा रही है और आगे कानूनी कार्रवाई की संभावना है।

यह भी पढ़ें - Volcano Eruption: भारत के इकलौते सक्रिय ज्वालामुखी में हुआ विस्फोट... कांपी धरती, आया 4.2 तीव्रता का भूकंप

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!