Edited By Radhika,Updated: 14 Nov, 2025 02:24 PM

बिहार विधानसभा चुनाव के रुझानों में NDA की एकतरफा और निर्णायक बढ़त पर कांग्रेस पार्टी ने एक बार फिर 'वोट चोरी' का गंभीर आरोप लगाया है। कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने शुक्रवार को दावा किया कि बिहार में भी वोट चोरी हुई है, जिससे राजनीतिक गलियारों में...
नेशनल डेस्क: बिहार विधानसभा चुनाव के रुझानों में NDA की एकतरफा और निर्णायक बढ़त पर कांग्रेस पार्टी ने एक बार फिर 'वोट चोरी' का गंभीर आरोप लगाया है। कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने शुक्रवार को दावा किया कि बिहार में भी वोट चोरी हुई है, जिससे राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है। राज्य में मतगणना जारी है और NDA की बड़ी जीत लगभग तय मानी जा रही है। इसी बीच पत्रकारों से बात करते हुए सिद्धारमैया ने कांग्रेस- RJD के महागठबंधन की हार के कारणों पर आश्चर्य व्यक्त किया।
ये भी पढ़ें- Bihar Election Results 2025: तेजस्वी की 'कमजोर कड़ी' बनी कांग्रेस, NDA फिर बहुमत के पार, अब कौन बनेगा 'बिहार का किंग'?
जनता के जनादेश को स्वीकार करना होगा, पर चोरी भी हुई
सिद्धारमैया ने एक तरफ जहां जनता के जनादेश को स्वीकार करने की बात कही, वहीं दूसरी ओर हार के कारणों पर अनभिज्ञता भी जताई। सिद्धारमैया ने कहा- "हमें जनता के जनादेश को स्वीकार करना होगा। मुझे नहीं पता कि हार का कारण क्या रहा। मैं बिहार नहीं गया था। मुझे यह नहीं पता कि किसने हमें वोट नहीं दिया और NDA को इतनी बड़ी बहुमत क्यों मिली। मैं इसकी जानकारी लेने की कोशिश करूंगा।"
ये भी पढ़ें- Bihar CM 2025: इतिहास रचने की तैयारी में नीतीश कुमार! 9 बार रह चुके हैं CM,जानिए कब-कब संभाली बिहार की सत्ता की कमान
जब उनसे OBC वोटों के निर्णायक होने के बावजूद कांग्रेस को समर्थन न मिलने पर सवाल किया गया, तो उन्होंने पलटवार करते हुए पूछा, "मुझे नहीं पता। नीतीश कुमार कौन हैं? क्या वे OBC नहीं हैं?" सिद्धारमैया ने यह टिप्पणी नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली JDU और NDA की जीत पर सवाल उठाते हुए की।
ये भी पढ़ें- बिहार चुनाव परिणाम 2025: जीत से पहले कार्यकर्ताओं में दिखा हाई जोश, JDU ऑफिस में मची ढोल-नगाड़ों की धूम
बिना सबूत 'वोट चोरी' का दावा
सबसे गंभीर टिप्पणी तब आई, जब कांग्रेस और उसके नेता राहुल गांधी द्वारा पहले लगाए गए 'वोट चोरी' के आरोपों पर उनसे सवाल किया गया। सिद्धारमैया ने सीधा आरोप लगाते हुए कहा "उन्होंने यहां (बिहार) भी चोरी की है।" हालांकि उन्होंने अपने इस सनसनीखेज दावे के समर्थन में कोई विस्तृत जानकारी या सबूत पेश नहीं किए। सिद्धारमैया का यह बयान ऐसे समय में आया है जब महागठबंधन को बड़ा झटका लगा है और कांग्रेस की चुनावी प्रक्रिया पर सवाल उठाने की रणनीति पर बहस छिड़ गई है। सिद्धारमैया ने अंत में कहा कि वे जल्द ही हार के कारणों का गहराई से विश्लेषण करेंगे।