Edited By Seema Sharma,Updated: 14 Oct, 2022 01:30 PM

कर्नाटक में मंगलुरु के बाहरी क्षेत्र में गुरुवार शाम को बदमाशों ने विधायक हरीश पूंजा की कार का कथित रूप से पीछा किया और अपने वाहन से तलवारें लहराईं।
नेशनल डेस्क: कर्नाटक में मंगलुरु के बाहरी क्षेत्र में गुरुवार शाम को बदमाशों ने विधायक हरीश पूंजा की कार का कथित रूप से पीछा किया और अपने वाहन से तलवारें लहराईं। पुलिस सूत्रों ने बताया कि विधायक के ड्राइवर की शिकायत के आधार पर दक्षिण कन्नड़ जिले की बंटवाल ग्रामीण पुलिस ने एक मामला दर्ज किया है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, बेलथांगडी विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले पूंजा जब बेलथांगडी से बेंगलुरु लौट रहे थे, तभी यह घटना हुई। ड्राइवर ने अपनी शिकायत में कहा कि बदमाशों ने पडिल से फरंगीपेटे तक कार का पीछा किया और जब वह कार को सड़क किनारे ले गया तो बदमाशों ने अपशब्द कहे और तलवारें लहराईं।