Edited By ,Updated: 01 Feb, 2016 10:57 AM

देश की पहली महिला आईपीएस अफसर किरण बेदी के पति बृज बेदी का रविवार सुबह गुडग़ांव के मेदांता मेडिसिटी हॉस्पिटल में निधन हो गया।
अमृतसर: देश की पहली महिला आईपीएस अफसर किरण बेदी के पति बृज बेदी का रविवार सुबह गुडग़ांव के मेदांता मेडिसिटी हॉस्पिटल में निधन हो गया। किरण बेदी और बृज बेदी की पर्सनल लाइफ बड़ी ही दिलचस्प रही है। किरण बेदी ने अपनी हर सफलता के पीछे अपने पति का ही हाथ बताया।
किरण के पिता टेनिस खिलाड़ी थे और अपनी बड़ी बेटी किरण को भी टेनिस प्लेयर ही बनाना चाहते थे। अमृतसर में कॉलेज की पढ़ाई के दौरान ही किरण ने टेनिस खेलना शुरू किया। वो एशियन चैम्पियन भी रही हैं। किरण के पति बृज बेदी भी टेनिस खेलते थे। क्लब में टेनिस खेलने के दौरान ही दोनों की मुलाकात हुई थी।
उम्र में 10 साल बड़े बृज बेदी तब किसी से प्यार करते थे और उनकी सगाई भी होने वाली थी। इस रिश्ते के लिए लड़की के घरवाले तैयार नहीं थे। ये सब जानते हुए किरण ने ही बृज से कहा था, यदि तुम्हारा ये रिश्ता टूट गया तो मैं तुमसे शादी कर लूंगी, क्योंकि मुझे तुम्हारे जैसा ही समझदार पति चाहिए।
1970 में किरण ने अपना करियर अमृतसर के खालसा कॉलेज से लेक्चरर के तौर पर शुरू किया था। दो साल बाद 1972 में उनकी और बृज की शादी हुई और इसके कुछ महीने बाद ही किरण जुलाई 1972 में आईपीएस की ट्रेनिंग के लिए चली गईं। इस दौरान बृज ही उनसे मिलने जाया करते थे। दिल्ली पोस्टिंग के बाद किरण के परिजन भी उनके साथ शिफ्ट हो गए थे। वहीं, किरण और बृज की एक बेटी है साइना बेदी। साइना अपनी मां का एनजीओ देखती हैं और अपना प्रोडक्शन हाउस चलाती हैं।