पत्नी प्लॉट खरीदने के लिए बना रही थी दबाव, गुस्साए पति ने काट दिया महिला का कान

Edited By Updated: 19 Nov, 2025 03:33 PM

kota husband cuts wife ear attack

राजस्थान के कोटा में एक पति ने अपनी पत्नी पर चाकू से हमला कर उसका एक कान काट दिया। घटना के बाद आरोपी खुद थाने पहुंचकर सरेंडर हो गया। उसने दावा किया कि पत्नी प्लॉट खरीदने का दबाव बना रही थी, जबकि पीड़िता ने इसे साज़िश बताया। महिला का एमबीएस अस्पताल...

नेशनल डेस्क : राजस्थान के कोटा शहर में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। महावीर नगर थाना क्षेत्र के रंगबाड़ी इलाके में एक पति ने अपनी पत्नी पर चाकू से हमला कर उसका एक कान काट दिया। आरोपी पति खुशराज (32) ने घटना को अंजाम देने के बाद खुद महावीर नगर थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया और पुलिस को पूरी वारदात की जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, घटना मंगलवार (18 नवंबर) की रात करीब 10 बजे की है। खुशराज ड्यूटी से घर लौटा और पत्नी गिरिजेश देवी (30) को जूस पिलाने के बहाने घर से बाहर ले गया। महिला को लगा कि पति सामान्य बातचीत करना चाहता है, इसलिए वह बिना शक के उसके साथ चली गई। लेकिन आरोपी उसे सुनसान जगह ले गया, जहां पहले मारपीट की और फिर झाड़ियों में धक्का देकर गिराया। इसके बाद चाकू निकालकर उसने महिला का एक कान काट दिया।

पत्नी प्लॉट खरीदने के लिए बना रही थी दबाव
सरेंडर करने के बाद खुशराज ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी लगातार प्लॉट खरीदने के लिए दबाव बना रही थी, जिससे वह मानसिक रूप से परेशान था। इसी गुस्से और तनाव में उसने यह कदम उठाया। हालांकि पीड़िता गिरिजेश ने पति के इस दावे का पूरी तरह खंडन किया है। महिला ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि पिछले दो महीने से वह बीमार चल रही थी और हाल ही में अस्पताल से डिस्चार्ज हुई थी।

इलाज के लिए वह अपने मायके (कोटा ग्रामीण के देवली माझी गांव) में रह रही थी। मंगलवार को पति ने डॉक्टर दिखाने के बहाने उसे कोटा बुलाया था। पिता उसे छोड़कर वापस गांव लौट गए थे। गिरिजेश का कहना है कि दोनों के बीच कोई झगड़ा या प्लॉट को लेकर कोई विवाद नहीं था। पति ने पूरी घटना पूर्वनियोजित तरीके से अंजाम दी और शुरू से सामान्य व्यवहार कर रहा था, इसलिए उसे जरा भी शक नहीं हुआ।

महिला एमबीएस अस्पताल में भर्ती, हालत स्थिर
घायल गिरिजेश को पुलिस ने तुरंत एमबीएस अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों के अनुसार महिला की हालत स्थिर है और कटे हुए कान का ऑपरेशन एवं उपचार किया जा रहा है। पुलिस ने आरोपी खुशराज को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ जारी है।

प्रारंभिक पूछताछ में उसने प्लॉट विवाद की बात दोहराई, लेकिन पुलिस पीड़िता के बयान और परिस्थितिजन्य साक्ष्यों के आधार पर गहन जांच कर रही है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि क्या वारदात पहले से सोची-समझी साजिश थी, जैसा कि महिला ने आरोप लगाया है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!