चमत्कारः अहमदाबाद विमान क्रैश में सब हो गया स्वाहा, लड्डू गोपाल को नहीं आई खरोंच ! Video देख लोग हुए भावुक

Edited By Updated: 14 Jun, 2025 06:05 PM

laddu gopal idol found intact in ahmedabad plane crash debris

देश के सबसे भीषण विमान हादसों में से एक, अहमदाबाद में एयर इंडिया की फ्लाइट AI171 के क्रैश के बाद जहाँ पूरा देश शोक में डूबा है...

International Desk: देश के सबसे भीषण विमान हादसों में से एक, अहमदाबाद में एयर इंडिया की फ्लाइट AI171 के क्रैश के बाद जहाँ पूरा देश शोक में डूबा है, वहीं मलबे से आस्था का एक ऐसा चमत्कार सामने आया जिसने लोगों को भावुक कर दिया। हादसे में 242 लोगों की मौत के बीच, बचाव दल को विमान के जले हुए टुकड़ों के बीच भगवान श्रीकृष्ण के बालरूप  लड्डू गोपाल  की एक मूर्ति पूरी तरह सुरक्षित हालत में मिली।

PunjabKesari

वीडियो देखने के बाद लोगों का कहना है, "भगवान ने खुद को तो बचा लिया, काश वो इन मासूम लोगों को भी बचा लेते।" कुछ लोग इसे आस्था की जीत मान रहे हैं, तो कुछ इसे मानव जीवन की नश्वरता की याद। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा गया कि रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान एक बचावकर्मी ने मलबे से बाल गोपाल की प्रतिमा को निकाला। यह मूर्ति न केवल पूरी तरह सुरक्षित थी, बल्कि उसके आसपास के हिस्सों में भारी तबाही के बावजूद, उस पर एक खरोंच तक नहीं आई।

अहमदाबाद : Air India प्लेन क्रैश मलबे से सुरक्षित मिले लड्डू गोपाल #AirIndiaCrash #BhagavadGita #LadduGopal #Crash #JaishreePatel #PlaneCrash #PlaneCrashIndia pic.twitter.com/OAvdbWiAsQ

— Khushbu_journo (@Khushi75758998) June 14, 2025

ऐसा माना जा रहा है कि किसी यात्री ने यह मूर्ति अपने साथ रखी थी। इससे पहले भी एक वीडियो सामने आया था, जिसमें बताया गया था कि क्रैश के दौरान जलते विमान के अंदर भगवद् गीता की एक प्रति भी मलबे से सही-सलामत मिली थी। किताब के शुरुआती कुछ पन्ने जरूर थोड़े जले थे, लेकिन भीतर के पृष्ठ और भगवान श्रीकृष्ण की छवि सुरक्षित रही।

PunjabKesari

 

  • विमान में 241 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जिनमें दो पायलट और चालक दल के 10 सदस्य शामिल हैं।
  • विमान में 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली और 1 कनाडाई नागरिक सवार थे।
  • इनमें 11 बच्चे भी थे, जिनमें दो नवजात शामिल थे।
  • विमान में 2 पायलट और 10 केबिन क्रू भी सवार थे।
  • ब्रिटिश सरकार ने हादसे पर शोक जताया क्योंकि 53  ब्रिटिश नागरिक इस उड़ान में थे।
  • पोप लियो XIV  और कई देशों के नेताओं ने गहरा दुख प्रकट किया।
  • भाजपा नेता सी.आर. पाटिल ने बताया कि गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी भी मृतकों में शामिल हैं।
  • चमत्कारिक रूप से बचे यात्री विश्वाश कुमार रमेश जो फ्लाइट की सीट 11ए पर बैठे थे, उन्हें मामूली चोटें आईं।
  • हादसा सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास सिविल अस्पताल और बीजे मेडिकल कॉलेज परिसर के बीच हुआ।

  

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!