पति और बच्चे को छोड़कर ट्रक ड्राइवर से शादी करना महिला को पड़ा भारी...सच्चाई जान पैरों तले खिसक गई जमीन

Edited By Updated: 10 Sep, 2024 06:32 PM

leaving husband and marrying a truck driver proved very costly for woman

आजकल यह सुनने को मिलता है कि कोई लड़का या लड़की पहली नजर में ही प्यार में पड़ जाते है और बाद में शादी कर लेते हैं। यही कहानी बिहार के नालंदा जिले में भी देखने को मिली, जहां एक महिला ने अपने पति और बच्चे को छोड़कर एक ट्रक ड्राइवर के प्यार में पड़ गई।...

बिहार : आजकल यह सुनने को मिलता है कि कोई लड़का या लड़की पहली नजर में ही प्यार में पड़ जाते है और बाद में शादी कर लेते हैं। लेकिन अक्सर ऐसा होता है कि दोनों एक-दूसरे को अच्छी तरह से जानने से पहले ही महत्वपूर्ण निर्णय ले लेते हैं। यही कहानी बिहार के नालंदा जिले में भी देखने को मिली, जहां एक महिला ने अपने पति और बच्चे को छोड़कर एक ट्रक ड्राइवर के प्यार में पड़ गई। जिसके बाद महिला ने ट्रक ड्राइवर के साथ शादी कर लिया। अब जब सच्चाई सामने आई, तो महिला के पैरो तले जमीन खिसक गई। 

यह भी पढ़ें- दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगाकर AAP सरकार को गिराना चाहती है BJP, आतिशी का भाजपा पर हमला

प्यार और शादी की शुरुआत
बिहार के नालंदा जिले में एक महिला को एक ट्रक ड्राइवर से प्यार हो गया। दोनों के बीच फोन पर बातचीत शुरू हुई, और धीरे-धीरे वे मिलने भी लगे। प्यार इतना बढ़ गया कि दोनों ने पहले मंदिर में और फिर कोर्ट में जाकर शादी कर ली। लेकिन कुछ दिनों बाद, महिला को अपने पति से घर ले जाने की बात करने पर उसका पति टालमटोल करने लगा। इससे महिला को शक हुआ।

यह भी पढ़ें- ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर को TATA मोटर्स ने गिफ्ट में दी ये धांसू इलेक्ट्रिक कार, फीचर्स जान हैरान रह जाएंगे आप

पति की सच्चाई का खुलासा
एक दिन, जब महिला का पति काम पर गया, तो महिला चुपके से उसके घर गई। वहां उसे पता चला कि उसका पति पहले से ही शादीशुदा है और उसके सात बच्चे भी हैं। यह जानकारी मिलने पर महिला ने ट्रक ड्राइवर की पहली पत्नी से बहस की। इसके बाद, महिला ने समस्तीपुर के चंड़ी थाना क्षेत्र में मामला दर्ज कराया और ट्रक ड्राइवर के खिलाफ शिकायत की।

यह भी पढ़ें- विनेश फोगाट के चुनाव लड़ने से दुखी हुए चाचा महावीर फोगाट, कांग्रेस को लेकर कह दी बड़ी बात

शिकायत और पुलिस की कार्रवाई
महिला ने आरोप लगाया कि ट्रक ड्राइवर ने उसे प्रेम जाल में फंसाया और शादी के बाद पता चला कि वह पहले से ही शादीशुदा है और उसके सात बच्चे हैं। महिला ने पुलिस से गुहार लगाई कि उसके साथ धोखा हुआ है। पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है और ट्रक ड्राइवर को पकड़ने की कोशिश कर रही है। फिलहाल, ट्रक ड्राइवर फरार है। वहीं महिला अब दर-दर की ठोकरें खा रही है, अपने पति और बच्चे को छोड़कर प्रेमी से शादी करने के बाद।

 

 

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!