PICS: ये है 250 साल पुराना रानी का किला, फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' की हुई थी Shooting

Edited By Updated: 06 Jun, 2016 05:08 PM

maheshwar fort light bajirao mastani shooting

महेश्वर का ऐतिहासिक किला इन दिनों आकर्षक का केंद्र बना हुआ है। बता दें कि 2 करोड़ की लागत से इस किले में लाइट एंड साउंड शो शुरू किया जाने वाला है।

इंदौर: महेश्वर का ऐतिहासिक किला इन दिनों आकर्षक का केंद्र बना हुआ है। बता दें कि 2 करोड़ की लागत से इस किले में लाइट एंड साउंड शो शुरू किया जाने वाला है। लाइट्स का ट्रायल 1 महीने से चल रहा है, लेकिन साउंड शो का काम अभी बाकी है। साउंड शो में होलकर इतिहास और देवी अहिल्या की शौर्य गाथा सुनाई जाएगी। 250 साल पुराने महेश्वर किले में स्थित इस होटल के बारे में कुछ खास बातें आपको बताने जा रहे हैं- 

 
बताया जा रहा है कि मध्यप्रदेश का महेश्वर शहर खूबसूरती के लिहाज से काफी लोकप्रिय है। नर्मदा नदी के पास बने इस किले में घूमने के लिए देश-विदेश से सैलानी आते हैं। महेश्वरर किले के अंदर रानी अहिल्याबाई की राजगद्दी पर बैठी एक प्रतिमा रखी गई हैं। इस किले में कई सुंदर मंदिर हैं। यह महेश्वर किला इंदौर एयरपोर्ट से 91 किलोमीटर पर स्थित है। 

किले के अंदर है हेरिटेज होटल
खास बात तो यह है कि इस किले के अंदर हेरिटेज होटल भी है जो किसी रॉयल होटल से कम नहीं है। किले के अंदर बने होटल में 13 कमरे हैं। जिसमें 2 रॉयल सूट है जिसमें प्राइवेट बालकनी है जिसमें महेश्वर की खूबसूरती नजर आती है। इस होटल की खास बात है कि यहां बनाई जाने वाली सब्जियां यहीं गार्डन में उगाई जाती हैं।


किले में बाजीराव मस्तानी समेत कई फिल्मों की हो चुकी है शूटिंग
फिल्म बाजीराव मस्तानी के एक बड़े हिस्से की शूटिंग मध्यप्रदेश के महेश्वर किले में हुई थी। सेना के साथ विश्राम के बाद घोड़े पर सवार होकर युद्ध के लिए निकल रहे बाजीराव पेशवा का भव्य सीन महेश्वर के घाट पर शूट किया गया था। इसके लिए एक प्रोडक्शन टीम यहां लगभग एक हफ्ते तक रुकी थी। बता दें कि भंसाली ने जब यहां के घाट देखे तो लास्ट मूमेंट पर उन्होंने महेश्वर में शूटिंग का प्रोग्राम बनाया था। इस किले में सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म 'तेवर' की भी शूटिंग हुई थी। सोनाक्षी किले के अंदर बने होटल में भी रुकी थीं और इसी किले में सोनाक्षी ने आईटम सॉन्ग भी किया था।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!