Edited By Mansa Devi,Updated: 11 Sep, 2025 05:11 PM

गौतम बुद्ध नगर के थाना सेक्टर-142 क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक तेज रफ्तार कार ने जमकर कहर बरपाया। कार ने पहले दो गाड़ियों को टक्कर मारी और फिर अनियंत्रित होकर एक बाइक सवार को रौंद दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद कार नाले में जा...
नेशनल डेस्क: गौतम बुद्ध नगर के थाना सेक्टर-142 क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक तेज रफ्तार कार ने जमकर कहर बरपाया। कार ने पहले दो गाड़ियों को टक्कर मारी और फिर अनियंत्रित होकर एक बाइक सवार को रौंद दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद कार नाले में जा गिरी और उसमें आग लग गई।
कैसे हुआ हादसा?
यह दर्दनाक हादसा गुरुवार सुबह सेक्टर-145 के पास हुआ। पुलिस के मुताबिक, एक तेज रफ्तार कार लापरवाही से चलाई जा रही थी। पहले उसने एक कार को पीछे से टक्कर मारी, फिर दूसरी कार से टकरा गई। इसके बाद भी ड्राइवर का कार पर से नियंत्रण नहीं हटा, और उसने बाइक पर सवार विजय बहादुर (35) और गौरव सिंह को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद कार सड़क किनारे बने बड़े नाले में जा गिरी और उसमें आग लग गई। दमकल विभाग की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।
एक की मौत, दूसरा घायल
हादसे में बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने विजय बहादुर को मृत घोषित कर दिया। वहीं, गौरव सिंह की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। थाना सेक्टर-142 के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि कार चालक हादसे के बाद सुरक्षित है और मामले की जांच की जा रही है। इस भीषण हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है।