कुपवाड़ा में 6 ग्रेनेड बरामद... सुरक्षा बलों ने चलाया आतंकवाद विरोधी अभियान

Edited By Updated: 13 Nov, 2025 12:03 AM

major security operation in kupwara six grenades recovered from the forest

उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के तंगधार सेक्टर में स्थित जाबरी वन क्षेत्र में बुधवार को सुरक्षा बलों को एक बड़ा सफलता हाथ लगी। भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीमा सुरक्षा बल (BSF) की संयुक्त टीम ने आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान एक ठिकाने से छह...

नेशनल डेस्क: उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के तंगधार सेक्टर में स्थित जाबरी वन क्षेत्र में बुधवार को सुरक्षा बलों को एक बड़ा सफलता हाथ लगी। भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीमा सुरक्षा बल (BSF) की संयुक्त टीम ने आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान एक ठिकाने से छह हथगोले बरामद किए।

अधिकारियों के मुताबिक, यह कार्रवाई उस समय हुई जब दिल्ली के लाल किले के पास हुए घातक कार बम विस्फोट, जिसमें 12 लोगों की मौत हुई थी, के बाद जम्मू-कश्मीर में हाई अलर्ट घोषित किया गया। सुरक्षा एजेंसियों को सभी जिलों- खासकर सीमावर्ती इलाकों और प्रमुख शहरी केंद्रों में सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।

जंगल में छिपे ठिकाने का पर्दाफाश

खुफिया सूचना मिलने पर सुरक्षाबलों ने बुधवार को तंगधार के जाबरी क्षेत्र के घने जंगलों में तलाशी अभियान शुरू किया। इसी दौरान एक ठिकाने से छह जिंदा हथगोले बरामद किए गए। बम निरोधक दस्ता (BDDS) ने स्थानीय लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हथगोले को मौके पर ही निष्क्रिय कर दिया। सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके की कड़ी निगरानी शुरू कर दी है और अन्य ठिकानों या हथियारों के भंडार की संभावना को खंगालने के लिए तलाशी अभियान जारी रखा है।

1500 लोग हिरासत में, चौकसी बढ़ी

लाल किला धमाके के बाद से सुरक्षा एजेंसियों ने राज्यभर में बड़े पैमाने पर तलाशी और पूछताछ अभियान चलाया है। सूत्रों के अनुसार, पिछले कुछ दिनों में करीब 1500 लोगों को हिरासत में लिया गया है। इनमें सीमा पार से सक्रिय आतंकियों के समर्थक, संदिग्ध कार्यकर्ता और उनके परिवार के सदस्य शामिल बताए जा रहे हैं।

इसके अलावा, कटरा स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर, जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग, रेलवे स्टेशन, धार्मिक स्थल और अन्य भीड़भाड़ वाले स्थानों पर सुरक्षा सख्त कर दी गई है। हर वाहन की कड़ी जांच की जा रही है और हर गतिविधि पर बारीकी से नजर रखी जा रही है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!