खेल मंत्री मांडविया ने किया ‘फिट इंडिया संडेज ऑन साइकिल' की पहली वर्षगांठ के समारोह का नेतृत्व

Edited By Updated: 21 Dec, 2025 03:47 PM

mandaviya leads the first anniversary celebrations of fit india sundays on cycle

खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने रविवार को यहां ‘फिट इंडिया संडेज ऑन साइकिल' पहल की पहली वर्षगांठ के समारोह का नेतृत्व किया जिसमें 1,500 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया और यहां रॉक बीच पर साइकिल चलाई। भारत के पूर्व हॉकी गोलकीपर पी आर श्रीजेश और टेबल...

नेशनल डेस्क। खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने रविवार को यहां ‘फिट इंडिया संडेज ऑन साइकिल' पहल की पहली वर्षगांठ के समारोह का नेतृत्व किया जिसमें 1,500 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया और यहां रॉक बीच पर साइकिल चलाई। भारत के पूर्व हॉकी गोलकीपर पी आर श्रीजेश और टेबल टेनिस के दिग्गज खिलाड़ी शरत कमल भी इस साइकिल रैली का हिस्सा बने। इस रैली में स्कूली बच्चों, नमो साइक्लिंग क्लब के सदस्यों और पुडुचेरी विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों सहित विभिन्न आयु वर्ग और विभिन्न पृष्ठभूमि के लोगों ने भाग लिया। 

PunjabKesari

खेल मंत्रालय के अनुसार, ‘फिट इंडिया संडेज ऑन साइकिल' पहल पिछले एक साल में देश भर के 700 से अधिक जिलों में दो लाख स्थानों पर आयोजित की गई जिसमें वर्ष भर में 20 लाख से अधिक लोगों ने भाग लिया। मांडविया ने कहा, ‘‘जब हमने एक साल पहले इस पहल की शुरुआत की थी तब इसका आयोजन केवल पांच स्थानों पर लगभग 500 प्रतिभागियों के साथ किया जाता था लेकिन अब प्रत्येक रविवार को देश भर में 10,000 से अधिक स्थानों पर इसका आयोजन होता है जिसमें 10 लाख से अधिक नागरिक नियमित रूप से भाग लेते हैं।'' 

 

यह भी पढ़ें: दुनिया का वो कोना, जहां लोग नहीं जानते अपना नाम लिखना, जानें क्यों?

 

यहां आयोजित समारोह में ज़ुम्बा, कैरम, शतरंज, मल्लखंब, सिलंबम, योग, रस्सी कूद जैसी गतिविधियां भी शामिल थी। देश के 10,000 से अधिक स्थानों पर रविवार को इसी तरह का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इन स्थानों में भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) और खेलो इंडिया केंद्र, हजारीबाग, कारगिल, पटियाला, लखनऊ, गोलाघाट, राजनांदगांव, हिसार, तिनसुकिया, विशाखापत्तनम, काशीपुर, कटक आदि शामिल हैं। 

PunjabKesari

मांडविया ने कहा, ‘‘अब से प्रत्येक महीने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साइकिल चालकों पर फिट इंडिया मोबाइल ऐप से नजर रखी जाएगी और शीर्ष तीन पर रहने वाले चालकों को पुरस्कृत किया जाएगा। इसका उद्देश्य आम नागरिक को साइकिलिंग को दैनिक आदत के रूप में अपनाने के लिए प्रोत्साहित करना और पुरस्कृत करना है।'' इस अवसर पर श्रीजेश ने कहा, ‘‘फिट रहना पदक जीतने के लिए प्रशिक्षण लेने तक सीमित नहीं है बल्कि यह रोजमर्रा की जिंदगी में अनुशासन और संतुलन बनाने से भी जुड़ा है। 

साइकिल चलाना एक आदत है लेकिन जब इसे सामूहिक रूप से अपनाया जाता है तो यह एक स्वस्थ समाज और एक मजबूत राष्ट्र का निर्माण करता है। मुझे खुशी है कि केंद्रीय खेल मंत्री की ‘फिट इंडिया संडेज ऑन साइकिल' पहल ने फिटनेस को एक जन आंदोलन में बदल दिया है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!