मेसी इवेंट के बवाल ने ली बंगाल के खेल मंत्री अरूप बिस्वास की कुर्सी, ममता बनर्जी को सौंपा इस्तीफा

Edited By Updated: 16 Dec, 2025 04:15 PM

west bengal sports minister arup biswas quits after messi chaos

पश्चिम बंगाल के खेल मंत्री अरूप बिस्वास ने मेसी के कोलकाता कार्यक्रम में हुई गड़बड़ियों के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इस आयोजन में फैंस ने नाराजगी जताई और स्टेडियम में तोड़फोड़ की। मुख्य आयोजक सताद्रु दत्ता को गिरफ्तार किया गया है।...

नेशनल डेस्क : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खेल मंत्री अरूप बिस्वास ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफे के पीछे की वजह हाल ही में कोलकाता में हुए लियोनेल मेसी कार्यक्रम के दौरान उत्पन्न हुई गड़बड़ियों को बताया जा रहा है। बिस्वास ने मुख्यमंत्री को लिखे अपने पत्र में कहा कि इस आयोजन में हुई समस्याओं की जांच चल रही है और यही कारण है कि वे अपने पद से इस्तीफा देना चाहते हैं।

इस इस्तीफे की खबर सामने आने के तुरंत बाद तृणमूल कांग्रेस के राज्य महासचिव कुणाल घोष ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताया कि अरूप बिस्वास का इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है। हालांकि, अभी तक आधिकारिक रूप से इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

मेसी कार्यक्रम में हुई अव्यवस्था
मंत्री के इस्तीफे के पीछे मुख्य वजह मेसी के कार्यक्रम के दौरान हुई अव्यवस्था मानी जा रही है। इस आयोजन में भारी भीड़ और अनुशासनहीनता के कारण कई फैंस का गुस्सा भड़क गया। स्टेडियम में कुछ फैंस ने स्टैंड से बोतलें और कुर्सियां फेंकनी शुरू कर दी, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया। इस मामले में पुलिस ने मुख्य आयोजनकर्ता सताद्रु दत्ता को गिरफ्तार कर लिया है। वह फिलहाल 14 दिनों की पुलिस हिरासत में है। सताद्रु पर कार्यक्रम में मिसमैनेजमेंट और गड़बड़ी के आरोप हैं।

अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस
पश्चिम बंगाल सरकार ने इस कार्यक्रम में अफरा-तफरी और तोड़फोड़ के मामले में कई वरिष्ठ अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इनमें DGP राजीव कुमार, बिधाननगर के CP मुकेश कुमार, और युवा मामले व खेल विभाग के प्रधान सचिव राजेश कुमार सिन्हा शामिल हैं। इसके साथ ही DCP अनीश सरकार (IPS) के खिलाफ ड्यूटी और जिम्मेदारी में कथित लापरवाही के लिए विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

फैंस की नाराजगी
कार्यक्रम के दौरान फैंस ने आयोजकों पर गंभीर आरोप लगाए। उनका कहना था कि उन्होंने 10 से 15 हजार रुपये देकर टिकट खरीदी थी, बावजूद इसके वे मेसी को देख नहीं पाए। फैंस का आरोप था कि आयोजकों के अपने लोग ही मेसी के आस-पास मौजूद रहे, जिससे आम दर्शकों को मौका नहीं मिला।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!