चिंता छोड़िए! सुरक्षित हैं आप, मारुति बलेनो ने NCAP क्रैश टेस्ट में मारी बाज़ी, मिली दमदार रेटिंग

Edited By Radhika,Updated: 12 Jun, 2025 12:59 PM

maruti baleno aces the ncap liquidity test gets strong rating

भारत की सबसे लोकप्रिय प्रीमियम हैचबैक कारों में शुमार मारुति सुजुकी बलेनो ने अब सुरक्षा के मामले में भी अपनी धाक जमाई है. हाल ही में जारी भारत NCAP क्रैश टेस्ट रिपोर्ट में बलेनो को एडल्ट सेफ्टी के लिए 4-स्टार और बच्चों की सुरक्षा के लिए 3-स्टार...

नेशनल डेस्क: भारत की सबसे लोकप्रिय प्रीमियम हैचबैक कारों में शुमार मारुति सुजुकी बलेनो ने अब सुरक्षा के मामले में भी अपनी धाक जमाई है. हाल ही में जारी भारत NCAP क्रैश टेस्ट रिपोर्ट में बलेनो को एडल्ट सेफ्टी के लिए 4-स्टार और बच्चों की सुरक्षा के लिए 3-स्टार रेटिंग मिली है। यह पहला मौका है जब बलेनो को भारत में बने NCAP टेस्ट में परखा गया है और इसने उम्मीद से बेहतर नतीजे दिए हैं।

PunjabKesari

एडल्ट सेफ्टी में शानदार प्रदर्शन-

क्रैश टेस्ट के दौरान बलेनो ने एडल्ट सेफ्टी में 32 में से 26.52 अंक हासिल किए, जो कि एक बेहतरीन स्कोर है। फ्रंटल ऑफसेट टेस्ट में ड्राइवर और पैसेंजर दोनों की छाती और पैरों को 'मॉडरेट से गुड' कैटेगरी की सुरक्षा मिली, जो दुर्घटना की स्थिति में चोटों को कम करने में मददगार साबित होती है। वहीं, साइड इम्पैक्ट टेस्ट में बलेनो ने और भी बेहतर प्रदर्शन किया, जहाँ ड्राइवर और पैसेंजर के सिर, पेट और पेल्विक हिस्से को 'गुड' सुरक्षा मिली। इस सेगमेंट की कारों के लिए यह वाकई तारीफ के काबिल है, क्योंकि साइड से होने वाली टक्करें अक्सर गंभीर होती हैं।

PunjabKesari

चाइल्ड सेफ्टी में औसत से थोड़ा बेहतर-

बच्चों की सुरक्षा के लिए बलेनो ने 49 में से 34.81 अंक हासिल किए, जिसके परिणामस्वरूप इसे 3-स्टार रेटिंग मिली है। इसमें चाइल्ड रेस्ट्रेंट सिस्टम (CRS) की भूमिका अहम रही। हालांकि, 3-स्टार रेटिंग औसत से बेहतर मानी जाती है, लेकिन इसमें अभी भी सुधार की गुंजाइश है ताकि बच्चों की सुरक्षा को और भी पुख्ता बनाया जा सके। मारुति सुजुकी भविष्य में इस पर काम कर सकती है।

बलेनो को सुरक्षित बनाने वाले खास फीचर्स-

मारुति बलेनो में अब स्टैंडर्ड तौर पर यानी बेस मॉडल से ही कई महत्वपूर्ण सेफ्टी फीचर्स दिए जा रहे हैं, जो इसे और भी सुरक्षित बनाते हैं:

  • 6 एयरबैग्स: यह फीचर दुर्घटना की स्थिति में ड्राइवर और पैसेंजर्स को अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान करता है।
  • एबीएस (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम), ईबीडी (इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन) और ईएससी (इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल): ये टेक्नोलॉजी आपातकालीन ब्रेकिंग और मुश्किल परिस्थितियों में गाड़ी को नियंत्रित करने में मदद करती हैं।
  • आइसोफिक्स माउंट्स: ये बच्चों की सीट को कार में सुरक्षित तरीके से लगाने के लिए होते हैं।
  • सभी सीट्स पर थ्री-पॉइंट सीटबेल्ट और रिमाइंडर अलर्ट: यह सुनिश्चित करता है कि सभी यात्री सुरक्षित रहें और सीटबेल्ट लगाने के लिए प्रेरित करता है।

 

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!