मथुरा हिंसा : रामवृक्ष के फाइनेंसर का खुलासा, फरार

Edited By Updated: 05 Jun, 2016 10:17 PM

mathura violence ramvriksh disclose the financier absconding

जवाहर बाग कांड को लेकर एक नया खुलासा हुआ है। यह बात सबके सामने आ गई है कि हिंसा के मास्टरमाइंड को कौन...

मथुरा (यूपी): जवाहर बाग कांड को लेकर एक नया खुलासा हुआ है। यह बात सबके सामने आ गई है कि हिंसा के मास्टरमाइंड को कौन फाइनेंस करता था। उसका नाम है राकेश बाबू गुप्ता, जो फिलहाल फरार चल रहा है। वह बदायूं जिले का रहने वाला है। यादव को हथियार खरीदने के पैसे यही शख्स देता था। 

बोरियों में भरकर लाए जाते थे हथियार
लोगों का कहना है कि गुप्ता बड़ी प्रॉपर्टीज का मालिक है और लग्जरी गाडिय़ों में घूमता है। यह बात भी सामने आई है कि हथियार आलू की बोरियों में भरकर जवाहर बाग लाए जाते थे। जानकारी के मुताबिक राकेश बाबू गुप्ता बदायूं के हजरतपुर थानाक्षेत्र में स्थित गढिय़ा शाहपुर गांव का रहने वाला है। वह प्रसिद्धिपुर गांव की को-ऑपरेटिव कमेटी का सेक्रेटरी है।
 
रामवृक्ष गैंग का अहम हिस्सा
लोगों के मुताबिक, गुप्ता ने कुछ समय में ही बड़ी प्रॉपर्टीज जुटा ली। वह महंगी लग्जरी गाडिय़ों में चलता है और उसने कई मकान और प्लॉट खरीद रखे हैं। गुप्ता का दातागंज में कांसपुर रूट पर और सिविल लाइंस थाना एरिया में इंद्रा चौक के पास गली में मकान है। पहले लगता था कि को-ऑपरेटिव कमेटी में सेक्रेटरी इंचार्ज के रूप में तैनात गुप्ता घोटाले करता रहा होगा, लेकिन मथुरा हिंसा के बाद खुलासा हुआ कि गुप्ता भी रामवृक्ष यादव गैंग का सरगना है। वह यहां आम लोगों की तरह ही रहता था, जिसे कम लोग ही जानते थे।
 
विस्फोटक पाउडर व ग्रेनेड बनाने की इलेक्ट्रॉनिक प्लेट बरामद
इस बीच, जवाहर बाग कांड के तीसरे दिन रविवार को पुलिस को यहां से विस्फोटक पाउडर, इलेक्ट्रॉनिक प्लेट और छर्रे मिले। एसएसपी राकेश सिंह ने बताया कि जवाहर बाग में सर्च ऑपरेशन में बीडीएस और फॉरेंसिक टीम को 2.5 किग्रा गन पाउडर, 5 किग्रा गंधक, 1 किग्रा पोटास, 1 इलेक्ट्रॉनिक प्?लेट और 0.5 किग्रा लोहे के छर्रे मिले हैं।

बारूदी सुरंग बिछी होने की आशंका
पुलिस को शक है कि यहां बारूदी सुरंग हो सकती है, इसलिए लखनऊ से एक टीम यहां आकर बारूदी सुरंगों की तलाश कर रही है। उपद्रवियों के पास से मिले असलहे और ऑपरेशन के वक्त हुए धमाकों से उठी रंगीन लपटों को देख पुलिस को जवाहर बाग में बारूदी सुरंग बिछी होने का अंदेशा है।
 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!