Edited By Anu Malhotra,Updated: 16 Dec, 2025 10:36 AM

बॉलीवुड की अभिनेत्री महिमा चौधरी ने हाल ही में अपने जीवन का एक बेहद व्यक्तिगत अनुभव साझा किया। 2022 में उन्हें अचानक ब्रेस्ट कैंसर का पता चला, बिना किसी स्पष्ट लक्षण के। Young Women Breast Cancer Conference 2025 में बातचीत में महिमा ने खुलकर बताया...
नई दिल्ली: बॉलीवुड की अभिनेत्री महिमा चौधरी ने हाल ही में अपने जीवन का एक बेहद व्यक्तिगत अनुभव साझा किया। 2022 में उन्हें अचानक ब्रेस्ट कैंसर का पता चला, बिना किसी स्पष्ट लक्षण के। Young Women Breast Cancer Conference 2025 में बातचीत में महिमा ने खुलकर बताया कि कैसे इस बीमारी का पता चला, इलाज में उन्हें किन चुनौतियों का सामना करना पड़ा, और महिलाओं के लिए क्या संकेत हैं जिनसे शरीर में कैंसर बनने का अंदाजा लगाया जा सकता है। उनका अनुभव महिलाओं को समय पर जांच और अपनी सेहत पर ध्यान देने के महत्व के प्रति जागरूक करता है।
महिमा ने अपने अनुभव के जरिए यह संदेश दिया कि महिलाओं को अपनी सेहत को कभी हल्के में नहीं लेना चाहिए और नियमित जांच, टेस्टिंग और सेल्फ-केयर को प्राथमिकता देनी चाहिए। उनका कहना है कि समय पर की गई जांच न सिर्फ जीवन बचा सकती है, बल्कि मानसिक और शारीरिक दर्द को भी कम कर सकती है।
अचानक पता चला कैंसर
महिमा ने बताया कि उनका कैंसर बिलकुल अचानक पता चला। उन्हें शरीर में किसी तरह के स्पष्ट लक्षण नहीं दिखे। वह किसी शिकायत के कारण नहीं गई थीं, बल्कि केवल सालाना चेक-अप कराने गई थीं। उन्होंने कहा, “शुरुआती दौर में ब्रेस्ट कैंसर का पता अक्सर केवल टेस्ट से ही चलता है। इसलिए हर महिला को नियमित जांच करानी चाहिए। इससे समय रहते बीमारी पकड़ी जा सकती है और इलाज शुरू किया जा सकता है।”
उनकी कहानी उन लाखों महिलाओं के लिए चेतावनी है, जिनमें कैंसर के शुरुआती लक्षण दिखाई नहीं देते। एक्सपर्ट्स के मुताबिक कई बार ब्रेस्ट में गांठ, दर्द या सूजन नजर नहीं आती। इस वजह से सालाना टेस्ट और मैमोग्राफी जैसी स्क्रीनिंग बेहद जरूरी है।
ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण
महिमा के अनुभव ने यह भी स्पष्ट किया कि कभी-कभी कैंसर बिना किसी लक्षण के भी हो सकता है। फिर भी कुछ सामान्य संकेत हैं जिन पर ध्यान देना जरूरी है:
-
ब्रेस्ट में गांठ या मोटा हिस्सा महसूस होना।
-
निप्पल से अनियमित लीक या खून निकलना।
-
ब्रेस्ट या निप्पल का आकार या रंग बदलना।
-
स्किन में बदलाव, जैसे गड्ढे पड़ना, सूजन या लालिमा।
महिमा ने महिलाओं से अपील की कि वे नियमित सेल्फ चेक और डॉक्टर द्वारा स्क्रीनिंग करवाएं। उनका मानना है कि समय पर जांच और सही दिशा में इलाज ही इस बीमारी से बचने का सबसे प्रभावी तरीका है।
भारत में कैंसर इलाज में बदलाव
महिमा ने यह भी बताया कि पिछले कुछ सालों में भारत में कैंसर इलाज में काफी सुधार हुआ है। अब कई जेनरिक दवाइयां सस्ती हो गई हैं, फार्मास्यूटिकल कंपनियों का सहयोग बेहतर हुआ है और लोगों में जागरूकता भी बढ़ी है। उन्होंने कहा कि दूसरों की लड़ाई देखकर उन्हें भी हौसला मिला।
समय पर चेक-अप का संदेश
महिमा का अनुभव महिलाओं के लिए चेतावनी और प्रेरणा दोनों है। वह कहती हैं: "अगर आप नियमित चेक-अप कराती हैं, तो समय रहते कैंसर का पता चल सकता है और इलाज शुरू हो सकता है। यही आपके जीवन को बचाने का सबसे बड़ा तरीका है।"