Edited By Seema Sharma,Updated: 15 Feb, 2021 01:49 PM

पश्चिम बंगाल में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं और उससे पहले राजनीतिक पार्टियां काफी सक्रिय हो गई हैं। जहां ममता बनर्जी अपनी सत्ता बचाने में इन दिनों जद्दोजहद कर रही हैं वहीं भाजपा बंगाल में कमल खिलाने में जुटी हुई है। बंगाल की कमान खुद गृह मंत्री...
नेशनल डेस्क: पश्चिम बंगाल में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं और उससे पहले राजनीतिक पार्टियां काफी सक्रिय हो गई हैं। जहां ममता बनर्जी अपनी सत्ता बचाने में इन दिनों जद्दोजहद कर रही हैं वहीं भाजपा बंगाल में कमल खिलाने में जुटी हुई है। बंगाल की कमान खुद गृह मंत्री अमित शाह संभाले हुए हैं। अमित शाह कई बार बंगाल दौरा कर चुके हैं और दावा कर चुके हैं कि इस बार राज्य में भाजपा की सरकार बनेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह एक बार फिर से बंगाल के मैदान में उतरने वाले हैं।
पीएम मोदी 22 फरवरी को हुगली में रैली को संबोधित करेंगे और मेट्रो प्रोजेक्ट के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होंगे। वहीं पीएम मोदी से पहले शाह बंगाल दौरे पर हैं। अमित शाह 18 फरवरी को भाजपा की पांचवी परिवर्तन यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे। बता दें कि इससे पहले शाह ने 11 फरवरी को उत्तरी बंगाल के कूचबिहार से चौथी परिवर्तन रथ यात्रा को रवाना किया था। भाजपा की परिवर्तन रथ यात्रा की शुरुआत 6 फरवरी को हुई थी। पहली तीन रथ यात्रा को भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हरी झंडी दिखाई थी।