Edited By Anu Malhotra,Updated: 06 Sep, 2025 01:15 PM

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की पूर्व पत्नी हसीन जहां अपने डांस वीडियो को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। हसीन जहां सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं और समय-समय पर अपने डांस के वीडियो और तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। इसी बीच...
स्पोर्ट्स डेस्क - भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की पूर्व पत्नी हसीन जहां अपने डांस वीडियो को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। हसीन जहां सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं और समय-समय पर अपने डांस के वीडियो और तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। इसी बीच हसीन जहां का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय के गाने 'कजरा रे' पर बोल्ड डांस कर रही हैं। शमी की एक्स पत्नी ने इस दौरान अपने बेडरूम का एक वीडियो भी शेयर किया है।
हसीन जहां के ताजा वीडियो में वह बॉलीवुड फिल्म 'बंटी और बबली' के गाने 'कजरा रे' पर डांस कर रही हैं। इस फिल्म में यह गाना ऐश्वर्या राय पर फिल्माया गया था, जो अपने समय की सुपरहिट फिल्म थी। हसीन जहां इस गाने पर वाइट आउटफिट पहनकर डांस कर रही हैं। उन्होंने यह डांस वीडियो अपने बेडरूम में बनाया है। वीडियो में वह पहले कुर्सी पर बैठती हैं और फिर सोफे पर जाती हैं। बाद में वह बिस्तर पर लेट जाती हैं और बैकग्राउंड में गाना 'कजरा रे' बज रहा होता है।
शमी को पहली नजर में ही हसीन जहां से प्यार हो गया था।
हसीन जहां को बचपन से ही खेलों और मॉडलिंग का शौक था। उन्होंने कोलकाता में रहकर अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी। मोहम्मद शमी और हसीन जहां पहली बार साल 2012 में मिले थे। खूबसूरत जहां को देखकर शमी को उनसे प्यार हो गया था। हसीन जहां उन दिनों केकेआर टीम के लिए चीयरलीडर मॉडल के रूप में काम कर रही थीं।