PVR, INOX में 20 सितंबर को सिर्फ 99 रुपये में मिलेगी मूवी टिकट...ऐसे करें बुक

Edited By Anu Malhotra,Updated: 18 Sep, 2024 10:58 AM

movies tickets movie ticket rs 99 pvr cinepolis inox

अगर आप हाल ही में फिल्में देखना पसंद करते हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। दरअसल, अब आप कोई भी मूवी टिकट 99 रुपये में खरीद सकते हैं। इस ऑफर के तहत पीवीआर हो या सिनेपोलिस, सभी आपको 300-400 रुपये में मिल जाएंगे।

नेशनल डेस्क: अगर आप हाल ही में फिल्में देखना पसंद करते हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। दरअसल, अब आप कोई भी मूवी टिकट 99 रुपये में खरीद सकते हैं। इस ऑफर के तहत पीवीआर हो या सिनेपोलिस, सभी आपको 300-400 रुपये में मिल जाएंगे।

फिल्म का टिकट सिर्फ 99 रुपये में मिलेगा. 20 सितंबर को राष्ट्रीय सिनेमा दिवस मनाया जा रहा है. इस दिन लगभग सभी सिनेमाघर अपने ग्राहकों को टिकट बुकिंग पर ये ऑफर देंगे। 99 रुपये में मूवी टिकट बुक करने के लिए आप ऑनलाइन बुकमायशो, पीवीआर सिनेमाज, पेटीएम, आईनॉक्स, सिनेपोलिस, कार्निवल का इस्तेमाल कर सकते हैं।  इन प्लेटफॉर्म पर आपको ऑफर दिखेंगे।

जानिए ऑफर कैसे मिलेगा

सबसे पहले आपको ऐप पर जाकर अपनी लोकेशन चुननी होगी।  इसके बाद मूवी सेलेक्ट करें और तारीख में केवल 20 सितंबर सेलेक्ट करें। इसके बाद बुक टिकट विकल्प (कीमत 99 रुपये दिख रही है) पर क्लिक करें। - अब सीट चुनें और पेमेंट ऑप्शन पर क्लिक करें। पेमेंट के बाद आपकी सीट बुक हो जाएगी.

इसे ध्यान में रखो 

आपको बता दें कि अगर आप ऑनलाइन टिकट बुक करते हैं तो आपको फिल्म का टिकट सिर्फ 99 रुपये में मिलेगा। लेकिन लगने वाला अतिरिक्त चार्ज (टैक्स, हैंडलिंग चार्ज) प्रति थिएटर ही देना होगा.

99 रुपये का मूवी टिकट ऑफलाइन कैसे प्राप्त करें?

अगर आप 99 रुपये का मूवी टिकट ऑफलाइन खरीदना चाहते हैं, तो सिनेमा दिवस पर अपने नजदीकी सिनेमा में जाएं। वहां टिकट काउंटर पर जाएं और अपनी सीट और समय बताएं और टिकट बुक करें।

कहां-कहां मिलेगा ये ऑफर?

आपको बता दें कि यह ऑफर PVR, INOX, CINEPOLIS, CARNIVAL, MIRAJ, CITY PRIDE, ASIAN, MUKTA A2, MOVIE TIME, WAVE, M2K, DELITE और कई अन्य मूवी हॉल स्क्रीन पर पाया जा सकता है। हालांकि, यह थिएटर्स की नियम और शर्त पर भी निर्भर करेगा।
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!