'पिंक गैंग' से हो जाइए सावधान! हाई-प्रोफाइल 16 लड़कियों का ग्रुप, एक कॉल और लोग खुद भेजते थे पैसे, जानें पूरा मामला

Edited By Updated: 29 Aug, 2025 11:33 AM

muzaffarnagar 16 girls of pink gang used to cheat people of lakhs of rupees

नेशनल डेस्क। यूपी की मुजफ्फरनगर पुलिस ने एक चौंकाने वाले ठगी गिरोह का भंडाफोड़ किया है जिसे 'पिंक गैंग' के नाम से जाना जाता था। इस गैंग के काम करने का तरीका ऐसा था कि बेरोजगार युवा इनकी मीठी-मीठी बातों में फंसकर खुद ही इन्हें लाखों रुपये ट्रांसफर कर...

नेशनल डेस्क। नेशनल डेस्क। यूपी की मुजफ्फरनगर पुलिस ने एक चौंकाने वाले ठगी गिरोह का भंडाफोड़ किया है जिसे 'पिंक गैंग' के नाम से जाना जाता था। इस गैंग के काम करने का तरीका ऐसा था कि बेरोजगार युवा इनकी मीठी-मीठी बातों में फंसकर खुद ही इन्हें लाखों रुपये ट्रांसफर कर देते थे। वहीं पुलिस ने एक कॉल सेंटर पर छापा मारकर इन सभी लड़कियों को गिरफ्तार कर लिया है।

मास्टरमाइंड के साथ 16 लड़कियां गिरफ्तार

पुलिस को इमरजेंसी नंबर 1930 पर एक शिकायत मिली थी जिसके बाद इस कॉल सेंटर पर छापा मारा गया। मौके से 16 लड़कियों के साथ दो मास्टरमाइंड आहद और जुबैद को भी गिरफ्तार किया गया। ये दोनों ही इस गैंग के असली सरगना थे जो लड़कियों को कम सैलरी पर रखकर युवाओं को फंसाने का काम करते थे।

ठगी का तरीका 

ये लड़कियां बेरोजगार युवाओं को कॉल करके बड़ी सैलरी वाली नौकरी का लालच देती थीं। इसके बाद उनसे 'सिक्योरिटी मनी' या एडवांस के नाम पर 2500 से 5000 रुपये तक की रकम मांगी जाती थी। पैसे मिलते ही ये लोग पीड़ितों से संपर्क तोड़ देते थे और उनके नंबर ब्लॉक कर दिए जाते थे।

यह भी पढ़ें: RBI के पूर्व गवर्नर उर्जित पटेल बने IMF के कार्यकारी निदेशक, अगले तीन साल तक देंगे सेवाएं

लक्ष्य पर थे पुणे और महाराष्ट्र के युवा 

शुरुआती जांच में पता चला है कि यह गैंग खासतौर पर पुणे और महाराष्ट्र के युवाओं को अपना निशाना बना रहा था। हर महीने 30 से 40 हजार कॉल की जाती थीं।

Trains Cancelled: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! जम्मू में बाढ़ के चलते 38 ट्रेनें कैंसिल, कई के बदले रूट, देखें पूरी लिस्ट

जब्त सामान और बैंक अकाउंट फ्रीज

छापेमारी के दौरान पुलिस को मौके से तीन लैपटॉप, 20 मोबाइल फोन और लगभग 30 सिम कार्ड मिले हैं। इसके साथ ही कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और रजिस्टर भी बरामद हुए हैं जिनमें पीड़ितों की जानकारी दर्ज थी। पुलिस ने दोनों आरोपियों के तीन बैंक खातों का भी पता लगाया है जिन्हें तुरंत फ्रीज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

पुलिस का अनुमान है कि इस गिरोह के झांसे में अब तक हजारों युवा फंस चुके हैं। फिलहाल मामले की आगे की जांच जारी है और ठगी से जुटाई गई संपत्ति को जब्त करने की तैयारी भी चल रही है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!