Edited By Anu Malhotra,Updated: 18 Dec, 2025 09:26 AM

उत्तर प्रदेश सरकार ने हाउस टैक्स वसूली में पारदर्शिता और सटीकता लाने के लिए एक बड़ा बदलाव किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्रदेश के सभी नगर निगम क्षेत्रों में नई डिजिटल टैक्स व्यवस्था लागू की जा रही है। इसके तहत हर मकान, दुकान और...
नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश सरकार ने हाउस टैक्स वसूली में पारदर्शिता और सटीकता लाने के लिए एक बड़ा बदलाव किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्रदेश के सभी नगर निगम क्षेत्रों में नई डिजिटल टैक्स व्यवस्था लागू की जा रही है। इसके तहत हर मकान, दुकान और कार्यालय को चिप वाली नेमप्लेट और 16 अंकों वाली यूनिक आईडी दी जाएगी। इस आईडी में प्रॉपर्टी से जुड़ी हर जानकारी दर्ज होगी और टैक्स की वसूली इसी के आधार पर होगी।
एक क्लिक पर टैक्स की पूरी जानकारी
नई प्रणाली, जिसे प्रॉपर्टी टैक्स मैनेजमेंट सिस्टम (PTMS) कहा गया है, टैक्स चोरी को रोकने और प्रशासन में पारदर्शिता बढ़ाने के लिए बनाई गई है। अब किसी भी प्रॉपर्टी का हाउस टैक्स, बकाया राशि और जमा की गई राशि एक क्लिक पर ऑनलाइन चेक की जा सकेगी। पुराने सिस्टम को धीरे-धीरे बंद करके पूरा डेटा PTMS पोर्टल पर शिफ्ट किया जाएगा।
नई पहचान और गूगल मैपिंग
चिप वाली नेमप्लेट और यूनिक आईडी के माध्यम से अब हर प्रॉपर्टी की नई डिजिटल पहचान बनेगी। इस सिस्टम के जरिए न केवल टैक्स डिटेल्स मिलेंगी, बल्कि प्रॉपर्टी की गूगल मैपिंग भी देखी जा सकेगी। नगर आयुक्त गौरव कुमार के मुताबिक, PTMS सिस्टम के आने से टैक्स चोरी रोकने में मदद मिलेगी और जो लोग समय पर हाउस टैक्स का भुगतान नहीं करेंगे, उन्हें पकड़ना आसान होगा।