CORONA LOCKDOWN LIVE: 24 घंटे में देश में कोरोना के 94 हजार केस और गुजरात फिर होगा अनलॉक

Edited By Updated: 10 Jun, 2021 11:25 AM

national news punjab kesari corona virus vaccine gujarat mizoram

भारत में एक दिन में कोविड-19 के 94,052 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,91,83,121 हो गई। वहीं, 6,148 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 3,59,676 हो गई। वैश्विक महामारी के कहर की शुरुआत से लेकर अभी तक एक...

नेशनल डेस्क: भारत में एक दिन में कोविड-19 के 94,052 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,91,83,121 हो गई। वहीं, 6,148 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 3,59,676 हो गई। वैश्विक महामारी के कहर की शुरुआत से लेकर अभी तक एक दिन में संक्रमण से मौत के ये सर्वाधिक मामले सामने आए हैं। वहीं हम आपके लिए कोरोना से जुड़ी देशभर की अपडेट लेकर आए है। कोरोना लॉकडाउन से संबधित अपडेट जानकारी के लिए punjabkesari. in से जुड़े रहे।

गुजरात में होटल, धार्मिक स्थल, जिम कुछ प्रतिबंधों के साथ फिर खुले 
गुजरात सरकार ने बुधवार को होटल, रेस्तरां, जिम और धार्मिक स्थलों को कुछ प्रतिबंधों के साथ फिर से खोलने की अनुमति दी और 11 जून से 26 जून की अवधि के दौरान सीमित उपस्थिति के साथ राजनीतिक और अन्य प्रकार के कार्यक्रमों की भी अनुमति दी। अधिकारियों ने बताया कि इस दौरान सुबह नौ बजे से शाम सात बजे तक होटल और रेस्तरां 50 प्रतिशत बैठने की क्षमता के साथ संचालित हो सकते हैं। अब तक केवल भोजन की होम डिलीवरी की अनुमति थी, लेकिन नए कोविड​​​​-19 संक्रमण के मामलों में गिरावट के साथ, सरकार ने कुछ छूट देने का फैसला किया। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि पार्कों, उद्यानों और पुस्तकालयों को भी सुबह छह बजे से शाम सात बजे के बीच फिर से खोलने की अनुमति दी गई है। हालांकि, रात्रि कर्फ्यू 36 शहरों में रात नौ बजे से सुबह छह बजे के बीच जारी रहेगा। सुरक्षा के लिए मानक संचालन प्रोटोकॉल (एसओपी) के अनुपालन के साथ इस अवधि के दौरान अधिकतम 50 व्यक्तियों की उपस्थिति के साथ राजनीतिक, सामाजिक, धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जा सकते हैं।

मिजोरम में कोविड-19 के 347 नये मामले, कुल मरीज 14,534 हुए 
मिजोरम में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के एक दिन में सबसे अधिक 347 नये मामले सामने आए जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 14,534 हो गई। एक अधिकारी ने बताया कि नये मामलों में से 246 आइजोल जिले से सामने आए हैं। इसके बाद कोलासिब से 50, लॉन्गतलाई से 31 और लुंगलेई से 12 मामले हैं। शेष मामले अन्य कई जिलों से सामने आए हैं। अधिकारी ने बताया कि नये मरीजों में करीब 81 बच्चे हैं। उन्होंने बताया कि 13 नये मरीजों ने हाल में कहीं की यात्रा की थी जबकि अन्य का पता संक्रमितों के संपर्कों की जांच के दौरान चला। इन 347 मरीजों में से 188 में कोविड-19 के लक्षण थे। अधिकारी के मुताबिक, 3,337 नमूनों की जांच में नय मामलों का पता चलने से एक दिन की संक्रमण दर 10.39 प्रतिशत दर्ज की गई। उनके अनुसार, मिजोरम में अब 3,585 मरीजों का इलाज चल रहा है और बुधवार को कम से कम 122 लोग बीमारी से स्वस्थ हुए जिसके बाद स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या 10,891 हो गई। 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!