शिवसेना के बागी विधायक आज गोवा रवाना होंगे, वहां से सीधे पहुंचेंगे सदन

Edited By Anil dev,Updated: 29 Jun, 2022 11:11 AM

national news punjab kesari delhi guwahati mla goa house devendra fadnavis

पिछले एक सप्ताह से गुवाहाटी के एक होटल में ठहरे हुए शिवसेना के बागी विधायक आज अपराह्न गोवा के लिए रवाना हो सकते हैं। इस घटनाक्रम से जुड़े सूत्रों ने बताया कि स्पाइसजेट के एक विमान को किराये पर लिया गया है

नेशनल डेस्क: पिछले एक सप्ताह से गुवाहाटी के एक होटल में ठहरे हुए शिवसेना के बागी विधायक आज अपराह्न गोवा के लिए रवाना हो सकते हैं। इस घटनाक्रम से जुड़े सूत्रों ने बताया कि स्पाइसजेट के एक विमान को किराये पर लिया गया है और उड़ान के अपराह्न करीब तीन बजे गुवाहाटी के लोकप्रिय गोपीनाथ बरदोलोई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से गोवा के दाबोलिम हवाईअड्डे के लिए रवाना होने की उम्मीद है।

 शिवसेना के 39 बागी विधायकों और कुछ निर्दलीय विधायक एक विमान से गोवा तक एक साथ यात्रा करेंगे और वहां से उनके मुंबई रवाना होने की संभावना है। इससे एक दिन पहले महाराष्ट्र में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने मुंबई में राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात कर उनसे मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को विधानसभा में बहुमत साबित करने के लिए कहने का अनुरोध किया। 

कोश्यारी ने ठाकरे से बृहस्पतिवार सुबह 11 बजे तक बहुमत साबित करने को कहा है। शिवसेना के बागी विधायक एकनाथ शिंदे ने बुधवार को कहा कि वह ‘‘औपचारिकताएं पूरी करने के लिए'' बृहस्पतिवार को मुंबई लौटेंगे। इससे यह संकेत मिलता है कि वह नयी सरकार के गठन की प्रक्रिया में भाग लेंगे। महाराष्ट्र के विधायक सबसे पहले 22 जून को गुवाहाटी आए थे। 
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!