Edited By Anil dev,Updated: 27 Oct, 2022 11:46 AM

सांपों का नाम सुनकर ही इंसान सिर से पांव तक कांप जाता है। इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि अगर छोटा-मोटा सांप भी गांव-कस्बे में दिख जाए तो पूरे इलाके में हल्ला मच जाता है लेकिन क्या हो अगर किसी महिला को कोई अजगर पूरा का पूरा ही निगल जाए।
नेशनल डेस्क: सांपों का नाम सुनकर ही इंसान सिर से पांव तक कांप जाता है। इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि अगर छोटा-मोटा सांप भी गांव-कस्बे में दिख जाए तो पूरे इलाके में हल्ला मच जाता है लेकिन क्या हो अगर किसी महिला को कोई अजगर पूरा का पूरा ही निगल जाए।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह रूह कंपा देने वाला मामला इंडोनेशिया से सामने आया है। जहां 22 फुट लंबे अजगर ने एक बुजुर्ग महिला को पूरा निगल लिया। गांव के प्रधान फारिस के अनुसार, 54 वर्षीय वा तिबा शाम को दक्षिणपूर्व सुलावेसी प्रांत में मुना द्वीप पर अपने गांव के पास सब्जी के बगीचे में गई थी। इसके बाद वह अपने घर नहीं लौटी और महिला के लापता होने की खबर सारे गांव में आग की तरह फैल गई।
उसका परिवार जब उसकी तलाश के लिए जंगल में गया तो उसे महिला से जुड़ी कई वस्तुएं बरामद हुईं। जहां महिला का सामान पाया गया, वहीं कुछ दूरी पर एक अजगर था जिसका शरीर बीच से फूला हुआ नजर आया। अजगर के शरीर को देखकर उन्हें शक हुआ कि कहीं अजगर ने महिला को तो नहीं निगल लिया। इसके बाद गांववालों ने परिवार के साथ मिलकर अजगर को दोनों तरफ से पकड़ लिया और उसे खींचकर पीटना शुरू किया ताकि किसी तरह से अजगर महिला के शव को उगल दे लेकिन जब काफी देर तक ऐसा करने के बावजूद सफलता हाथ नहीं लगी तो उन्होंने मिलकर अजगर की पीठ को चीर कर खोला और दादी के शव को बाहर निकाला। इस नजारे को देखने के बाद हर कोई हैरान है।