गुड न्यूज़: माता वैष्णो देवी की यात्रा होगी और भी सुरक्षित, मई से शुरू होगी नई सुविधा

Edited By Radhika,Updated: 26 Apr, 2025 12:50 PM

new facility will start from may in mata vaishno devi yatra

हर साल लाखों श्रद्धालु माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए जम्मू-कश्मीर के कटरा पहुंचते हैं। इतनी बड़ी संख्या में आने वाले भक्तों की सुरक्षा को लेकर सरकार और प्रशासन हमेशा सतर्क रहता है। हाल ही में रियासी जिले में श्रद्धालुओं से भरी बस पर हुए हमले के...

नेशनल डेस्क: हर साल लाखों श्रद्धालु माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए जम्मू-कश्मीर के कटरा पहुंचते हैं। इतनी बड़ी संख्या में आने वाले भक्तों की सुरक्षा को लेकर सरकार और प्रशासन हमेशा सतर्क रहता है। हाल ही में रियासी जिले में श्रद्धालुओं से भरी बस पर हुए हमले के बाद सुरक्षा को लेकर और भी कड़े कदम उठाए गए हैं।

अब माता के भक्तों के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है। कटरा में एक अत्याधुनिक इंटिग्रेटेड कमांड और कंट्रोल सेंटर (ICCC) तैयार किया गया है, जो मई के पहले सप्ताह से काम करना शुरू कर देगा। यह सेंटर यात्रियों की सुरक्षा, निगरानी और आपातकालीन स्थितियों में तेजी से कार्रवाई सुनिश्चित करेगा।

PunjabKesari

श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने एक उच्चस्तरीय सुरक्षा बैठक में जानकारी दी कि इस कमांड सेंटर को AI तकनीक, फेस रिकग्निशन, 700 से ज्यादा CCTV कैमरे, PTZ कैमरे, ड्रोन सर्विलांस, जियो-फेंसिंग, और अन्य आधुनिक उपकरणों से लैस किया गया है। इससे सुरक्षा एजेंसियों के बीच बेहतर समन्वय हो सकेगा और हर गतिविधि की रियल-टाइम मॉनिटरिंग संभव हो पाएगी।

बैठक में SMVDSB के CEO अंशुल गर्ग ने सभी एजेंसियों को समय पर व्यवस्था पूरी करने के निर्देश दिए। साथ ही, उन्होंने टट्टूवालों और पिट्ठुओं की पहचान सुनिश्चित करने, एक्स-रे बैगेज स्कैनर, मेटल डिटेक्टर और अंडर-व्हीकल मिरर जैसी तकनीकों के बेहतर इस्तेमाल पर भी जोर दिया। यह कदम माता वैष्णो देवी यात्रा को और सुरक्षित, व्यवस्थित और हाई-टेक बनाने की दिशा में एक बड़ा प्रयास है।

 

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

IPL
Punjab Kings

Delhi Capitals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!