8th Pay Commission: नई सैलरी स्ट्रक्चर: 8वें वेतन आयोग से बैंक क्लर्कों को मिलेगा इतना पैकेज

Edited By Updated: 10 Nov, 2025 12:45 PM

new salary structure bank clerks will get this much package under the 8th pay

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने हाल ही में क्लर्क भर्ती 2024-25 के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। बैंक ने जूनियर एसोसिएट (कस्टमर सपोर्ट एंड सेल्स) के 6,589 पदों पर आवेदन मांगे हैं। इस खबर से बैंकिंग सेक्टर में करियर बनाने की चाह रखने वाले उम्मीदवारों...

नेशनल डेस्क: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने हाल ही में क्लर्क भर्ती 2024-25 के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। बैंक ने जूनियर एसोसिएट (कस्टमर सपोर्ट एंड सेल्स) के 6,589 पदों पर आवेदन मांगे हैं। इस खबर से बैंकिंग सेक्टर में करियर बनाने की चाह रखने वाले उम्मीदवारों में उत्साह है। लेकिन इसी के साथ अब सभी की नजरें 8वें वेतन आयोग (8th Pay Commission) पर टिक गई हैं। क्योंकि इसके लागू होते ही बैंक क्लर्कों की सैलरी में जबरदस्त बढ़ोतरी हो सकती है।

8वें वेतन आयोग के बाद कितना बढ़ेगा वेतन?
न्यूज़18 की रिपोर्ट के मुताबिक, 8वें वेतन आयोग के लागू होने के बाद नए भर्ती हुए SBI क्लर्कों का बेसिक पे करीब ₹30,000 प्रति माह तक पहुंच सकता है। वर्तमान में यह बेसिक पे ₹26,730 है, जिसमें ग्रेजुएट उम्मीदवारों को दो एडवांस इन्क्रिमेंट्स का फायदा मिलता है। इस तरह 8वें वेतन आयोग के लागू होने के बाद एसबीआई क्लर्क की शुरुआती सैलरी में करीब ₹3,000-₹4,000 की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।

अभी कितनी है टेक-होम सैलरी?
एसबीआई की मौजूदा अधिसूचना के अनुसार, एक क्लर्क का ग्रॉस सैलरी (Gross Salary) लगभग ₹45,888 प्रति माह होती है। इसमें से करीब ₹6,359 की कटौती (PF, टैक्स आदि) के बाद, इन-हैंड सैलरी लगभग ₹39,500 रह जाती है।

सैलरी में मिलने वाले मुख्य भत्ते
SBI क्लर्कों की कुल कमाई का एक बड़ा हिस्सा भत्तों (Allowances) से आता है। इनमें शामिल हैं –
➤ महंगाई भत्ता (DA): लगभग ₹7,161
➤ मकान किराया भत्ता (HRA): ₹2,800–₹3,000 (स्थान पर निर्भर)
➤ परिवहन भत्ता (TA): ₹850
➤ विशेष भत्ता (Special Allowance): ₹7,083
➤ विशेष वेतन (Special Pay): ₹1,200
इन सब भत्तों को जोड़ने के बाद क्लर्कों की ग्रॉस सैलरी लगभग ₹46,000 से ₹48,000 प्रति माह तक पहुंच जाती है।


शहर के हिसाब से बदलती सैलरी
बैंक क्लर्कों का वेतन उनके पोस्टिंग स्थान पर निर्भर करता है। मेट्रो सिटी या बड़े शहरों में काम करने वाले कर्मचारियों को ज्यादा HRA मिलता है, जिससे सैलरी बढ़ जाती है। छोटे शहरों या ग्रामीण क्षेत्रों में भत्ते थोड़े कम होते हैं, लेकिन वहां की जीवनयापन लागत (Cost of Living) भी कम होती है, जिससे खर्च संतुलित रहता है।

प्रमोशन और करियर ग्रोथ
SBI क्लर्कों के लिए बैंक एक संरचित प्रमोशन सिस्टम लागू करता है। समय और प्रदर्शन के साथ क्लर्कों का बेसिक वेतन क्रमशः बढ़ता है — ₹26,730 → ₹28,070 → ₹33,020 → ₹41,020 → ₹57,400 → ₹61,800 → ₹64,480 तक। इसके बाद क्लर्क प्रमोशन लेकर ऑफिसर कैडर में भी जा सकते हैं।


 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!