चुनाव आयोग का बड़ा फैसला: SIR प्रक्रिया के बीच BLO का मानदेय दोगुना, पर्यवेक्षकों का भत्ता भी बढ़ा

Edited By Updated: 30 Nov, 2025 05:39 AM

election commission s big decision blo honorarium doubled amid sir process

विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया के दौरान चुनाव आयोग ने बूथ लेवल ऑफिसर्स (BLO) और चुनाव प्रक्रिया से जुड़े कई अधिकारियों को बड़ी राहत दी है। आयोग ने घोषणा की है कि अब BLO को पहले के मुकाबले दोगुना मानदेय मिलेगा।

नेशनल डेस्कः विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया के दौरान चुनाव आयोग ने बूथ लेवल ऑफिसर्स (BLO) और चुनाव प्रक्रिया से जुड़े कई अधिकारियों को बड़ी राहत दी है। आयोग ने घोषणा की है कि अब BLO को पहले के मुकाबले दोगुना मानदेय मिलेगा।

BLO और सुपरवाइजर्स का बढ़ा मानदेय

जारी सूचना के अनुसार अब BLO का मानदेय 6,000 रुपये से बढ़ाकर 12,000 रुपये कर दिया गया है। BLO सुपरवाइजर का मानदेय 12,000 रुपये से बढ़ाकर 18,000 रुपये किया गया है।

AERO और ERO का भी बढ़ा मानदेय

BLO और सुपरवाइजर के साथ-साथ सहायक निर्वाचन पंजीकरण अधिकारी (AERO) को पहली बार 25,000 रुपये वार्षिक सम्मान राशि मिलेगी। निर्वाचन पंजीकरण अधिकारी (ERO) को 30,000 रुपये सालाना दिए जाएंगे। पहले AERO और ERO के लिए कोई अलग मानदेय का प्रावधान नहीं था। यह पहली बार लागू किया गया है।

मानदेय बढ़ाने के पीछे कारण

चुनाव आयोग ने कहा कि शुद्ध और सही मतदाता सूची लोकतंत्र की रीढ़ है। इस सूची को तैयार करने में ERO, AERO, BLO और BLO सुपरवाइजर्स बेहद मेहनत करते हैं। इसी को देखते हुए इनके मानदेय में बढ़ोतरी करने का निर्णय लिया गया है, ताकि उनका मनोबल बढ़े और काम की गुणवत्ता बेहतर हो।

BLO के लिए अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि

चुनाव आयोग ने बिहार सरकार के विशेष अनुरोध पर SIR कार्य के लिए BLO को 6,000 रुपये अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि देने की भी मंजूरी दी है।

मानदेय में पिछला बदलाव 2015 में हुआ था

मानदेय में इससे पहले संशोधन साल 2015 में किया गया था। लगभग 9 साल बाद अब यह बड़ा बदलाव लागू हुआ है।

क्यों जरूरी था यह कदम?

  • आयोग और एयरलाइंस के अनुसार, यह कदम फील्ड स्तर पर काम करने वाले कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाएगा।

  • इससे मतदाता सूची और भी सटीक और पारदर्शी बनने में मदद मिलेगी।

  • SIR जैसे महत्वपूर्ण कार्यों के दौरान फील्ड स्टाफ पर काम का बोझ अधिक रहता है, इसीलिए उन्हें प्रोत्साहन देना जरूरी था।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!