नितिन गडकरी ने सेतु बंधन योजना के तहत 118.50 करोड़ रुपए की 7 पुल परियोजनाओं को दी मंजूरी

Edited By Updated: 12 Oct, 2023 06:04 PM

nitin gadkari approved rs 118 50 crore under setu bandhan scheme

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने एक पोस्ट में कहा कि अरुणाचल प्रदेश में सेतु बंधन योजना के तहत 118.50 करोड़ रुपए की संचयी लागत वाली 7 पुल परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है।

नेशनल डेस्क (रघुनंदन पराशर): केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने एक पोस्ट में कहा कि अरुणाचल प्रदेश में सेतु बंधन योजना के तहत 118.50 करोड़ रुपए की संचयी लागत वाली 7 पुल परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है। वित्तीय वर्ष 2023-24 स्वीकृत पुल इस प्रकार हैं। लाचांग में पाचा नदी पर आर.सी.सी.पुल,पूर्वी कामेंग जिले में लाइमोया,नेरेवा और सोरोवा गांवों को जोड़ता है।

रास्ते में गोआंग में पाचा नदी पर गोआंग से डोनीगांव गांव तक आरसीसी पुल पूर्वी कामेंग जिले के डोनीगांव तक। एन.एच.-313 पर 3 पुल, रोइंग-अनीनी रोड से निचले दिबांग जिले में एन‌.एच.पी.सी. कॉलोनी के माध्यम से न्यू चिदु गांव तक फैले हुए हैं। पश्चिम कामेंग जिले के खारसा, दिरांग में आर.सी.सी. डेकिंग के साथ डबल लेन स्टील कम्पोजिट पुल। पिक्टे प्वाइंट पर आरसीसी पुल  निचले सियांग जिले में कोयू-गोये रोड पर ताबिरिपो साकू गांव को जोड़ने के लिए सिगेन नदी।

पूर्वी सियांग जिले में मेबो-ढोला रोड पर न्गोपोक नदी पर आरसीसी पुल। याजाली एग्री-फार्म के पास चुल्ल्यू और केबी गांव को जोड़ने के लिए पन्योर नदी पर स्टील कम्पोजिट पुल। निचले सुबनसिरी जिले में। गडकरी ने कहा कि सभी क्षेत्रों में कनेक्टिविटी बढ़ाना और आर्थिक विकास को बढ़ावा देना, ये परियोजनाएं जीवन की समग्र गुणवत्ता में सुधार लाने और अरुणाचल प्रदेश के सामाजिक-आर्थिक विकास को बढ़ावा देने की हमारी प्रतिबद्धता के अनुरूप हैं।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!