अरे वाह! अब हर घर का होगा अपना डिजिटल पता 'DigiPin, डिलीवरी राइडर सीधा पहुंचेगा आपके Address पर

Edited By Updated: 15 Aug, 2025 11:06 AM

now every house will have its own digital address digipin

अब तक आपके पास अपना आधार कार्ड और घर का एक फिजिकल पता था लेकिन अब आपके घर को एक नया डिजिटल आधार मिल गया है। मोदी सरकार ने एक नई और अनोखी पहल की है जिसका नाम है 'DIGIPIN'। यह एक नया डिजिटल एड्रेस सिस्टम है जो पूरे भारत को 4x4 मीटर के ब्लॉकों में बांट...

नेशनल डेस्क। अब तक आपके पास अपना आधार कार्ड और घर का एक फिजिकल पता था लेकिन अब आपके घर को एक नया डिजिटल आधार मिल गया है। मोदी सरकार ने एक नई और अनोखी पहल की है जिसका नाम है 'DIGIPIN'। यह एक नया डिजिटल एड्रेस सिस्टम है जो पूरे भारत को 4x4 मीटर के ब्लॉकों में बांट देता है। हर एक ब्लॉक को एक अनोखा डिजिटल कोड दिया गया है जो किसी भी जगह का सटीक पता बताता है।

PunjabKesari

क्यों है DigiPin इतना खास?

➤ हर जगह के लिए डिजिटल एड्रेस: चाहे आपका घर गांव में हो, जंगल में या पहाड़ों में अब हर जगह का अपना एक डिजिटल पता होगा। यह सिस्टम पूरे देश को कवर करता है जिससे कोई भी जगह डिजिटल पते के बिना नहीं रहेगी।

PunjabKesari

➤ डिलीवरी में नहीं होगी कोई परेशानी: अब आपको Swiggy, Zomato या किसी भी कूरियर सर्विस से कुछ मंगवाने के लिए लंबे-चौड़े पते की जानकारी नहीं देनी पड़ेगी। बस अपना DigiPin डालें और डिलीवरी राइडर सीधे आपके घर तक पहुंच जाएगा। इससे डिलीवरी में लगने वाला समय बचेगा और लोगों की परेशानी भी कम होगी।

PunjabKesari

➤ देश को होगी ₹1 लाख करोड़ की बचत: सरकार का दावा है कि इस सिस्टम से भारत को हर साल करीब ₹1 लाख करोड़ की बचत होगी क्योंकि डिलीवरी और लॉजिस्टिक्स की लागत में भारी कमी आएगी।

यह भी पढ़ें: फ्लाइट में इंटीमेसी! हवस में अंधा कपल उड़ते प्लेन खुलेआम बच्चों के सामने ही बनाने लगा संबंध, एयर होस्टेस की एंट्री हुई तो...

अपना DigiPin कैसे जानें?

अपना डिजिटल पता यानी DigiPin जानने के लिए आप Google पर "Know Your DigiPin" सर्च कर सकते हैं या फिर सीधे इंडिया पोस्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपनी जगह का DigiPin पता लगा सकते हैं।

Related Story

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!