अब AC कोच की तरह जनरल कोच में भी मिलेगा खाना, IRCTC ने शुरू की खास सुविधा, बस इतने रुपये में...

Edited By Updated: 23 Aug, 2025 11:08 AM

now food will be available in general coaches like ac coaches

ट्रेन से सफर करने वाले आम यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है। अब जनरल कोच में यात्रा करने वाले यात्रियों को भी ट्रेन में ही ₹80 में भरपेट खाना मिलेगा। रेलवे प्रशासन ने यह सुविधा शुरू करने की तैयारी कर ली है। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन...

नेशनल डेस्क: ट्रेन से सफर करने वाले आम यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है। अब जनरल कोच में यात्रा करने वाले यात्रियों को भी ट्रेन में ही ₹80 में भरपेट खाना मिलेगा। रेलवे प्रशासन ने यह सुविधा शुरू करने की तैयारी कर ली है। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ने इसके लिए टच स्टोन फाउंडेशन के साथ समझौता किया है।

₹80 में मिलेगी पूरी शाकाहारी थाली
इस नई सुविधा के तहत, जनरल कोच और एसी कोच के यात्रियों को एक ही कीमत पर शाकाहारी भोजन मिलेगा। इस थाली में दाल, चावल, रोटी, सब्जी और अचार शामिल होगा, जिसकी कीमत सिर्फ ₹80 होगी। यात्रियों को यह खाना सीधे उनके कोच में ही उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे उन्हें बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अभी तक यह सुविधा सिर्फ एसी और स्लीपर कोच में ही उपलब्ध थी।

इन स्टेशनों पर हुई शुरुआत
IRCTC के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक, अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि इस व्यवस्था की शुरुआत प्रायोगिक तौर पर उत्तर रेलवे के वाराणसी और लखनऊ स्टेशनों पर और पूर्वोत्तर रेलवे के गोरखपुर स्टेशन पर हो चुकी है। अब इसे आगे बढ़ाया जा रहा है। उत्तर मध्य रेलवे में कानपुर सेंट्रल और प्रयागराज जंक्शन पर भी जल्द ही यह सुविधा शुरू की जाएगी। उन्होंने बताया कि फाउंडेशन के कर्मचारी तय समय पर भोजन को फूड यूनिटों और स्टॉलों तक पहुंचाते हैं। खाने की थाली पर उसका दाम भी लिखा होता है ताकि यात्रियों से कोई अधिक पैसा न ले सके। खाने को ऑनलाइन भी ऑर्डर किया जा सकता है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!