अब घर बैठे जानिए किसी भी गाड़ी के मालिक का नाम, भारत सरकार की ऐप से मिनटों में मिलेगी पूरी जानकारी

Edited By Mehak,Updated: 23 Jun, 2025 07:40 PM

now know the name of the owner of any vehicle while sitting at home

अगर आप किसी वाहन की जानकारी जैसे—मालिक का नाम, रजिस्ट्रेशन डेट, बीमा या फिटनेस की वैधता जानना चाहते हैं, तो अब आपको RTO के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है। भारत सरकार की आधिकारिक सेवा mParivahan ऐप या Vahan पोर्टल की मदद से आप यह सारी जानकारी घर बैठे...

नेशनल डेस्क : अगर आप किसी वाहन की जानकारी जैसे—मालिक का नाम, रजिस्ट्रेशन डेट, बीमा या फिटनेस की वैधता जानना चाहते हैं, तो अब आपको RTO के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है। भारत सरकार की आधिकारिक सेवा mParivahan ऐप या Vahan पोर्टल की मदद से आप यह सारी जानकारी घर बैठे ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं।

mParivahan ऐप क्या है?

mParivahan एक सरकारी मोबाइल ऐप है जिसे भारत सरकार के सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा विकसित किया गया है। यह ऐप एंड्रॉइड और iOS दोनों प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है। इसके जरिए आप किसी भी रजिस्टर्ड वाहन की डिटेल एक क्लिक में जान सकते हैं।

कैसे करें इस्तेमाल?

mParivahan ऐप डाउनलोड करें

  • एंड्रॉइड यूजर्स के लिए: Google Play Store
  • iPhone यूजर्स के लिए: Apple App Store

मोबाइल नंबर से लॉगिन करें

  • मोबाइल नंबर डालें और OTP से वेरिफाई करें
  • एक 6 अंकों का MPIN सेट करें

गाड़ी का नंबर डालें

  • जैसे: DL01AD5678
  • 'Search Vehicle' या 'Check RC Status' पर क्लिक करें

मिल जाएगी पूरी जानकारी

  • वाहन मालिक का पहला नाम
  • रजिस्ट्रेशन की तारीख
  • बीमा और फिटनेस की वैधता
  • गाड़ी की कंपनी और मॉडल
  • वाहन किस क्लास का है

ध्यान दें: गोपनीयता के तहत पूरा पता, मोबाइल नंबर या पूरी पहचान नहीं दिखाई जाती है।

क्या यह प्रक्रिया लीगल है?

हां, यह पूरी तरह वैध (legal) है। mParivahan और Vahan पोर्टल भारत सरकार की आधिकारिक सेवाएं हैं। इनका इस्तेमाल, पुलिस और ट्रैफिक विभाग, आम नागरिक, बीमा कंपनियां और गाड़ी खरीदार जैसे लोग कर सकते हैं, खासकर चोरी के मामलों या सड़क पर किसी संदिग्ध गाड़ी की पहचान के लिए।

थर्ड पार्टी ऐप्स से रहें सतर्क

हालांकि, कुछ थर्ड पार्टी मोबाइल ऐप्स भी वाहन की जानकारी देने का दावा करते हैं, लेकिन उनकी सुरक्षा और प्रामाणिकता संदिग्ध हो सकती है। इसलिए सलाह दी जाती है कि आप केवल सरकारी mParivahan ऐप या Vahan वेबसाइट का ही उपयोग करें।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!