अब कैश के लिए ATM भागने की जरूरत नहीं, तुरंत हाथों में पैसे... जानें कैश की लिमिट

Edited By Updated: 15 Sep, 2025 06:05 PM

now you don t need to rush to atm for cash

भारत में अब UPI के जरिए नकद निकालना और भी आसान होने वाला है। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) एक नई सुविधा शुरू करने की तैयारी में है, जिसके तहत लोग 20 लाख से भी ज़्यादा बिजनेस कॉरेस्पोंडेंट (BC) आउटलेट्स पर UPI का इस्तेमाल करके नकद निकाल...

नेशनल डेस्क: भारत में अब UPI के जरिए नकद निकालना और भी आसान होने वाला है। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) एक नई सुविधा शुरू करने की तैयारी में है, जिसके तहत लोग 20 लाख से भी ज़्यादा बिजनेस कॉरेस्पोंडेंट (BC) आउटलेट्स पर UPI का इस्तेमाल करके नकद निकाल सकेंगे। इकॉनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, NPCI ने इस सुविधा को शुरू करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) से मंज़ूरी मांगी है। अगर यह योजना लागू हो जाती है, तो ग्राहकों को नकद निकालने के लिए एटीएम या डेबिट कार्ड की ज़रूरत नहीं होगी। वे सिर्फ अपने स्मार्टफोन से UPI ऐप के ज़रिए QR कोड स्कैन करके ₹10,000 तक नकद निकाल सकेंगे।

बिज़नेस कॉरेस्पोंडेंट कौन होते हैं?

बिजनेस कॉरेस्पोंडेंट वो लोग या छोटे दुकानदार होते हैं जो ग्रामीण और दूर-दराज़ के इलाकों में बैंकिंग सुविधाएँ उपलब्ध कराते हैं, जहाँ एटीएम और बैंकों की शाखाएँ नहीं होतीं। वे एक तरह से बैंक के एजेंट के रूप में काम करते हैं। अभी तक लोग आधार या डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करके इन जगहों से नकद निकालते थे। नई योजना के तहत, यह प्रक्रिया और भी आसान हो जाएगी।

किसे होगा फ़ायदा?

इस नई व्यवस्था से उन लोगों को सबसे ज़्यादा फ़ायदा होगा, जिन्हें फिंगरप्रिंट प्रमाणीकरण में दिक्कत होती है या जो डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करने से बचना चाहते हैं। इस सुविधा के बाद ग्राहक BC आउटलेट पर लगे QR कोड को स्कैन करके आसानी से नकद निकाल सकेंगे।

NPCI ने 2016 में UPI की शुरुआत की थी, और अब इस नई पहल से डिजिटल पेमेंट को और बढ़ावा मिलेगा। यह सुविधा उन लाखों लोगों के लिए एक वरदान साबित हो सकती है, जिनके पास नकद निकालने के लिए सीमित विकल्प मौजूद हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!