EV मार्केट में धमाकेदार एंट्री, नई इलेक्ट्रिक बाइक देगी 175 KM की रेंज और कीमत बेहद कम, ₹2,999 में बुकिंग

Edited By Updated: 05 Aug, 2025 03:00 PM

oben rorr ez sigma electric bike launch price features range

इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन क्षेत्र में एक नया और किफायती विकल्प पेश करते हुए Oben Electric ने अपनी नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल Oben Rorr EZ Sigma को लॉन्च कर दिया है। यह बाइक दो वैरिएंट्स में उपलब्ध होगी – पहला 3.4 kWh बैटरी पैक वाला वैरिएंट जिसकी कीमत...

नेशनल डेस्क : इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन क्षेत्र में एक नया और किफायती विकल्प पेश करते हुए Oben Electric ने अपनी नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल Oben Rorr EZ Sigma को लॉन्च कर दिया है। यह बाइक दो वैरिएंट्स में उपलब्ध होगी – पहला 3.4 kWh बैटरी पैक वाला वैरिएंट जिसकी कीमत ₹1.27 लाख (एक्स-शोरूम) है, जबकि दूसरा ज्यादा पावरफुल 4.4 kWh बैटरी वैरिएंट ₹1.37 लाख (एक्स-शोरूम) में उपलब्ध होगा। इन दोनों की कीमतें शुरुआती हैं और बुकिंग ₹2,999 में शुरू हो चुकी है। वहीं टेस्ट राइड्स डीलरशिप्स पर चालू हैं और डिलीवरी 15 अगस्त, 2025 से शुरू की जाएगी।

शानदार परफॉर्मेंस और दमदार बैटरी
Oben Rorr EZ Sigma में LFP (Lithium Iron Phosphate) बैटरी का इस्तेमाल किया गया है, जो लंबे समय तक चलने और उच्च तापमान सहन करने के लिए जानी जाती है। बाइक की टॉप स्पीड 95 किमी/घंटा है और यह मात्र 3.3 सेकंड में 0 से 40 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। कंपनी का दावा है कि यह बाइक एक बार चार्ज करने पर 175 किमी तक की रेंज दे सकती है। इस इलेक्ट्रिक बाइक में तीन राइडिंग मोड – इको, सिटी और हैवॉक – दिए गए हैं। इसके अलावा यह फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है, जिससे यह बाइक 1.5 घंटे में 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो सकती है।

डिजाइन और कंफर्ट में किए गए सुधार
Rorr EZ Sigma को पुराने Rorr प्लेटफॉर्म का एडवांस वर्जन बताया गया है, जिसे रोजाना की यात्रा के अनुभव को और बेहतर बनाने के लिए कई अपडेट्स दिए गए हैं। डिजाइन के लिहाज से इसमें नया इलेक्ट्रिक रेड कलर जोड़ा गया है, जबकि पुराने रंग – फोटॉन व्हाइट, इलेक्ट्रो एम्बर और सर्ज सयान – भी उपलब्ध रहेंगे। लंबी दूरी की यात्राओं को आरामदायक बनाने के लिए सीट को फिर से डिजाइन किया गया है। बाइक का ग्राउंड क्लीयरेंस 200 मिमी और इसमें 17-इंच के चौड़े टायर्स दिए गए हैं, जो भारतीय सड़कों के लिहाज से उपयुक्त माने जा रहे हैं।

आधुनिक फीचर्स और कनेक्टिविटी
Oben Rorr EZ Sigma में अब 5-इंच का TFT कलर डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, कॉल और मैसेज अलर्ट, म्यूजिक कंट्रोल और ट्रिप मीटर जैसी सुविधाएं मिलती हैं। इसके साथ रिवर्स मोड भी जोड़ा गया है, जिससे पार्किंग और धीमी गति पर बाइक को मोड़ने में मदद मिलेगी।

इसके अलावा ग्राहकों को एक साल की Oben Electric App की फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलेगी, जिसमें रिमोट डायग्नॉस्टिक्स, एंटी-थेफ़्ट लॉक, राइड ट्रैकिंग और चार्जिंग स्टेशन लोकेटर जैसी स्मार्ट सुविधाएं उपलब्ध होंगी। बाइक में यूनिफाइड ब्रेक असिस्ट (UBA), ड्राइवर अलर्ट सिस्टम, जीओ-फेंसिंग आधारित सुरक्षा तकनीक और 230 मिमी गहराई तक पानी में चलने की क्षमता जैसी सेफ्टी सुविधाएं दी गई हैं।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!