Edited By Anu Malhotra,Updated: 19 Dec, 2025 08:48 AM

हर महीने सिर्फ ₹12,500 की बचत और बदले में 40 लाख रुपये से ज्यादा का सुरक्षित फंड—अगर यह सुनकर आपको यकीन नहीं हो रहा, तो समझिए आप अब तक Post Office की इस दमदार Scheme से अनजान थे। सरकारी गारंटी, Tax Free Return और बिना किसी जोखिम के लंबी अवधि में...
नेशनल डेस्क: हर महीने सिर्फ ₹12,500 की बचत और बदले में 40 लाख रुपये से ज्यादा का सुरक्षित फंड—अगर यह सुनकर आपको यकीन नहीं हो रहा, तो समझिए आप अब तक Post Office की इस दमदार Scheme से अनजान थे। सरकारी गारंटी, Tax Free Return और बिना किसी जोखिम के लंबी अवधि में मोटी रकम तैयार करने का यह मौका खास तौर पर उन लोगों के लिए है, जो भविष्य को लेकर पुख्ता और भरोसेमंद प्लान चाहते हैं।
क्यों खास है PPF स्कीम?
PPF उन लोगों की पहली पसंद है, जो Low Risk और Tax Free Return चाहते हैं। यह केंद्र सरकार द्वारा समर्थित योजना है, इसलिए इसमें पूंजी डूबने का कोई खतरा नहीं होता। सरकार फिलहाल इस स्कीम पर 7.1% सालाना ब्याज दे रही है, और यह ब्याज पूरी तरह टैक्स-फ्री होता है। यही वजह है कि हाई टैक्स स्लैब में आने वाले निवेशकों के लिए भी यह स्कीम बेहद फायदेमंद मानी जाती है।
टैक्स के मामले में ट्रिपल फायदा (EEE)
PPF को EEE कैटेगरी में रखा गया है, यानी:
-
निवेश की गई रकम पर धारा 80C के तहत टैक्स छूट
-
खाते में मिलने वाला ब्याज पूरी तरह टैक्स-फ्री
-
मैच्योरिटी पर मिलने वाली पूरी रकम भी कर-मुक्त
इस तरह टैक्स प्लानिंग और वेल्थ क्रिएशन दोनों का काम एक साथ हो जाता है।
लॉक-इन पीरियड और निवेश की सीमा
-
PPF का लॉक-इन पीरियड 15 साल का होता है
-
निवेश की शुरुआत सिर्फ 500 रुपये से की जा सकती है
-
एक वित्तीय वर्ष में अधिकतम 1.50 लाख रुपये तक निवेश संभव
-
15 साल पूरे होने के बाद खाते को 5-5 साल के ब्लॉक में आगे बढ़ाया जा सकता है
यानी यह स्कीम लंबी अवधि के लक्ष्यों जैसे रिटायरमेंट या बच्चों के भविष्य के लिए आदर्श है।
कैसे बन सकते हैं 40 लाख रुपये से ज्यादा?
अब आते हैं सबसे दिलचस्प हिस्से पर—कैलकुलेशन।
अगर आप हर वित्तीय वर्ष में PPF खाते में पूरी 1.50 लाख रुपये की रकम जमा करते हैं, तो:
-
महीने के हिसाब से आपको 12,500 रुपये की बचत करनी होगी
-
15 साल में आपकी कुल जमा रकम होगी 22,50,000 रुपये
सरकार की मौजूदा 7.1% ब्याज दर के अनुसार:
-
सिर्फ ब्याज से कमाई होगी करीब 18,18,209 रुपये
-
15 साल बाद कुल मैच्योरिटी अमाउंट बनेगा लगभग 40,68,209 रुपये
यानि अनुशासन और समय के दम पर आप बिना जोखिम के 40 लाख रुपये से ज्यादा का फंड तैयार कर सकते हैं।
लोन और आंशिक निकासी की सुविधा
PPF सिर्फ निवेश तक सीमित नहीं है, बल्कि इसमें जरूरत पड़ने पर सुविधाएं भी मिलती हैं:
इससे यह स्कीम इमरजेंसी के समय भी निवेशकों के काम आती है।
कहां खुलवाएं PPF अकाउंट?
PPF खाता आप: