Edited By Mansa Devi,Updated: 20 Dec, 2025 01:33 PM

आज के समय में आधार कार्ड हर छोटे-बड़े काम के लिए जरूरी हो गया है। बैंक अकाउंट, पैन कार्ड, मोबाइल नंबर से लेकर सरकारी योजनाओं तक आधार हर जगह लिंक है। यही वजह है कि साइबर ठग आधार से जुड़े स्कैम के जरिए लोगों के बैंक अकाउंट खाली कर रहे हैं।
नेशनल डेस्क: आज के समय में आधार कार्ड हर छोटे-बड़े काम के लिए जरूरी हो गया है। बैंक अकाउंट, पैन कार्ड, मोबाइल नंबर से लेकर सरकारी योजनाओं तक आधार हर जगह लिंक है। यही वजह है कि साइबर ठग आधार से जुड़े स्कैम के जरिए लोगों के बैंक अकाउंट खाली कर रहे हैं। UIDAI ने आधार की सुरक्षा के लिए कुछ अहम ऑनलाइन टूल्स दिए हैं, लेकिन बहुत से लोग इनके बारे में अब भी नहीं जानते। एक छोटी सी लापरवाही भारी नुकसान का कारण बन सकती है। अगर आप भी अपने आधार और बैंक अकाउंट को सुरक्षित रखना चाहते हैं, तो इन तरीकों को जरूर अपनाएं।
बायोमेट्रिक लॉक से बढ़ाएं सुरक्षा
UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आप अपने आधार का बायोमेट्रिक डेटा, यानी फिंगरप्रिंट और आंखों की स्कैन डिटेल्स को लॉक कर सकते हैं। बायोमेट्रिक लॉक होने के बाद कोई भी व्यक्ति AePS (Aadhaar Enabled Payment System) के जरिए आपके आधार का इस्तेमाल नहीं कर पाएगा। इससे फ्रॉड की आशंका काफी हद तक कम हो जाती है और आपके खाते में जमा पैसा सुरक्षित रहता है।
आधार लॉक और अनलॉक की सुविधा का करें इस्तेमाल
UIDAI की वेबसाइट पर ‘My Aadhaar’ सेक्शन में जाकर आधार लॉक या अनलॉक करने का विकल्प मिलता है। आधार लॉक होने के बाद कोई भी आपके आधार से ऑथेंटिकेशन नहीं कर सकता। जब भी आपको किसी जरूरी काम के लिए आधार की जरूरत हो, आप इसे अस्थायी रूप से अनलॉक कर सकते हैं और काम पूरा होते ही फिर से लॉक कर दें। यह तरीका स्कैमर्स से बचाव में बेहद कारगर है।
Masked Aadhaar का करें इस्तेमाल
होटल में चेक-इन, सिम कार्ड या किसी अन्य सर्विस के लिए आधार देना हो, तो फुल आधार नंबर साझा करने से बचें। UIDAI की वेबसाइट से Masked Aadhaar डाउनलोड किया जा सकता है, जिसमें आधार नंबर के केवल आखिरी चार अंक ही दिखाई देते हैं। पूरा नंबर छिपा होने की वजह से डेटा लीक और मिसयूज का खतरा काफी कम हो जाता है।