Breaking




OpenAI लॉन्च कर रहा AI-पावर्ड नया वेब ब्राउजर, Google Chrome को मिलेगी कड़ी टक्कर

Edited By Shubham Anand,Updated: 10 Jul, 2025 04:19 PM

openai is launching new ai powered web browser give tough competition to chrome

AI तकनीक के क्षेत्र की अग्रणी कंपनी OpenAI reportedly एक नए AI-पावर्ड वेब ब्राउजर पर काम कर रही है, जिसे बाजार में Google Chrome जैसे प्रमुख ब्राउजरों को चुनौती देने के लिए विकसित किया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, OpenAI इस ब्राउजर को कुछ...

नेशनल डेस्क : AI तकनीक के क्षेत्र की अग्रणी कंपनी OpenAI reportedly एक नए AI-पावर्ड वेब ब्राउजर पर काम कर रही है, जिसे बाजार में Google Chrome जैसे प्रमुख ब्राउजरों को चुनौती देने के लिए विकसित किया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, OpenAI इस ब्राउजर को कुछ ही हफ्तों में लॉन्च कर सकता है। हालांकि, इस ब्राउजर का नाम अभी सार्वजनिक नहीं किया गया है, लेकिन कहा जा रहा है कि यह एक AI-नैटिव ब्राउजर होगा, यानी इसमें AI तकनीक को गहराई से एकीकृत किया जाएगा।

AI-नैटिव ब्राउजिंग अनुभव होगा खास

इस नए ब्राउजर में यूजर्स को एक अलग और सहज AI-नैटिव ब्राउजिंग अनुभव मिलेगा। पारंपरिक ब्राउजरों के मुकाबले, यूजर्स सीधे चैट इंटरफेस के माध्यम से प्राकृतिक भाषा या अपनी भाषा में कमांड देकर वेब ब्राउज़िंग कर सकेंगे। रिपोर्ट में बताया गया है कि कई इंटरैक्शन अब केवल टेक्स्ट कमांड के जरिए नियंत्रित किए जा सकेंगे, जिससे वेब सर्फिंग का तरीका पूरी तरह बदल सकता है। OpenAI इस ब्राउजर को अपने व्यापक AI इकोसिस्टम का हिस्सा बनाना चाहता है, ताकि यह यूजर्स के व्यक्तिगत और व्यावसायिक जीवन के साथ गहराई से जुड़ सके।

Google Chrome को कड़ी टक्कर

Google Chrome पिछले लगभग दो दशकों से वेब ब्राउजर और सर्च मार्केट पर हावी है। OpenAI का यह नया ब्राउजर सीधे तौर पर Chrome जैसे ब्राउजर को टक्कर देगा। कंपनी का उद्देश्य केवल ब्राउजिंग को AI से लैस करना नहीं है, बल्कि भविष्य में AI-संचालित सर्च इंजन के माध्यम से भी यूजर्स को जोड़ना है।

OpenAI को अपने AI मॉडल को विकसित करने के लिए बड़े पैमाने पर डेटा की जरूरत होती है। एक ब्राउजर के जरिए भारी मात्रा में यूजर डेटा प्राप्त कर कंपनी अपने AGI (Artificial General Intelligence) मिशन को भी गति दे सकती है।

Jony Ive के साथ मिलकर AI हार्डवेयर पर भी काम

इसके अलावा, OpenAI एप्पल के पूर्व डिज़ाइन हेड Jony Ive के स्टार्टअप के साथ मिलकर एक AI डिवाइस पर भी काम कर रहा है। इस डिवाइस का मकसद एक ऐसा इंटेलिजेंट हार्डवेयर तैयार करना है, जो AI को लोगों के रोजमर्रा के जीवन में सहजता से शामिल कर सके।

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!