Delhi pollution: प्रदूषण की स्थिति पर विपक्ष ने सरकार पर बोले तीखा हमला, कहा- प्यूरीफायर पर GST हटाई जाए

Edited By Updated: 28 Nov, 2025 01:51 PM

opposition launches scathing attack on delhi pollution situation

दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ गया है। शुक्रवार सुबह 6 बजे CPCB के आँकड़ों के अनुसार दिल्ली का AQI 384 दर्ज किया गया, जो 'बहुत खराब' श्रेणी में आता है। प्रदूषण की इस गंभीर स्थिति पर दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के...

नेशनल डेस्क: दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ गया है। शुक्रवार सुबह 6 बजे CPCB के आँकड़ों के अनुसार दिल्ली का AQI 384 दर्ज किया गया, जो 'बहुत खराब' श्रेणी में आता है। प्रदूषण की इस गंभीर स्थिति पर दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है।

उन्होंने 'X' पर एक पोस्ट में लिखा, "साफ हवा और साफ पानी हर नागरिक का बुनियादी अधिकार है। दिल्ली सहित उत्तर भारत में हवा जानलेवा हो चुकी है और समाधान देने के बजाय सरकार जनता से टैक्स वसूल रही है।"

<

>

'प्यूरीफायर पर 18% GST तुरंत हटाया जाए'

केजरीवाल ने एयर और वॉटर प्यूरीफायर पर लगने वाले GST को हटाने की मांग की है। उन्होंने लिखा, "लोग अपने परिवार को प्रदूषण से बचाने के लिए एयर प्यूरीफायर लेने जाते हैं, और वहाँ पता चलता है कि सरकार उस पर 18% जीएसटी वसूल रही है। ये सरासर अन्याय है।" केजरीवाल ने केंद्र सरकार से मांग करते हुए कहा, "मैं केंद्र सरकार से मांग करता हूँ कि एयर और वॉटर प्यूरीफायर पर लगाया गया जीएसटी तुरंत हटाया जाए।"

PunjabKesari

समाधान नहीं दे सकते तो जेब पर बोझ डालना बंद कीजिए

आम आदमी पार्टी के संयोजक ने सरकार को घेरते हुए कहा, "समाधान नहीं दे सकते तो कम से कम जनता की जेब पर बोझ डालना बंद कीजिए।" राजधानी दिल्ली के 39 मॉनिटरिंग स्टेशनों में से 19 स्टेशनों पर शुक्रवार को प्रदूषण 'गंभीर' स्तर पर पहुँच गया।

नोएडा में हालात सबसे ज़्यादा खराब रहे, जहाँ लगभग सभी स्टेशनों पर एक्यूआई गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया। ग्रेटर नोएडा में एक्यूआई 380, गाजियाबाद में 351 और गुरुग्राम में 318 दर्ज किया गया, जो 'बहुत खराब' श्रेणी में आते हैं। यह स्थिति तब पैदा हुई है जब महज 48 घंटे पहले ही दिल्ली सरकार ने GRAP-III के प्रतिबंध हटाए थे।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!