एक करोड़ से अधिक लोग, 14,500 'अमादेर पारा, अमादेर समाधान' शिविरों में आए: ममता बनर्जी

Edited By Updated: 29 Aug, 2025 05:20 PM

over one crore people 14 500 attended amader para amader samadhan camps

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य सरकार की नागरिक पहुंच पहल ‘आमादेर पारा, आमदेर समाधान' को मिली जबरदस्त जन प्रतिक्रिया पर शुक्रवार को प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि महज 26 दिनों में एक करोड़ से अधिक लोग करीब 14,500 शिविरों में गए। ममता...

नेशनल डेस्क: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य सरकार की नागरिक पहुंच पहल ‘आमादेर पारा, आमदेर समाधान' को मिली जबरदस्त जन प्रतिक्रिया पर शुक्रवार को प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि महज 26 दिनों में एक करोड़ से अधिक लोग करीब 14,500 शिविरों में गए। ममता बनर्जी ने ‘एक्स' पर पोस्ट किया, ‘‘ मुझे यह घोषणा करते हुए बेहद खुशी और गर्व हो रहा है कि सिर्फ़ 26 दिनों के भीतर, पूरे बंगाल से एक करोड़ से ज़्यादा लोग अपने इलाकों और आसपास की विभिन्न समस्याओं के स्थायी समाधान के लिए लगभग 14,500 'आमादेर पारा, आमदेर समाधान' शिविरों में आए।

इतनी जल्दी एक करोड़ का आंकड़ा पार करने के लिए सभी को बधाई।'' उन्होंने कहा कि इस सामाजिक-आर्थिक विकास पहल में बंगाल के आम पुरुषों और महिलाओं की अभूतपूर्व और सहज भागीदारी ने इस राज्य में प्रचलित लोकतांत्रिक और सहभागी सुशासन संस्कृति को और मजबूत किया है तथा उसमें और अधिक जान डाली है। बनर्जी ने ‘एक्स' पर लिखा, ‘‘ हम बंगाल के हर व्यक्ति तक विभिन्न सरकारी लाभ पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

इसके अलावा मैं यह सुनिश्चित करती हूं कि आगे की जिम्मेदारी उठाने और आपकी समस्याओं का त्वरित और सार्थक समाधान प्रदान करने के लिए, हमारी 'मां-माटी-मानुष' सरकार हमेशा मौजूद है और आने वाले दिनों में भी मौजूद रहेगी।'' इस पहल की घोषणा 22 जुलाई को की गई थी और इसका उद्देश्य स्थानीय लोगों की समस्याओं का समाधान करना है, जिनमें टूटी सड़कें, बंद स्ट्रीट लाइटें, स्कूलों की टपकती छतें और अपर्याप्त पेयजल सुविधाएं शामिल हैं। राज्य सरकार बंगाल के सभी 80,000 मतदान केंद्रों पर शिविर लगाने की योजना बना रही है ताकि नागरिकों के लिए मौके पर ही प्रशासनिक समाधान की व्यवस्था की जा सके।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!