भारत के खिलाफ चीन-पाकिस्तान ने की "नई डील", LoC और इंटरनेशनल सीमा पर बढ़गी टेंशन

Edited By Updated: 18 Aug, 2020 02:36 PM

pakistan prepares to buy arms from china for terrorists

दुनिया की नाक में दम करने वाला चीन अब अपने दोस्त पाकिस्तान के साथ मिलकर भारत के खिलाफ नई साजिश रच रहा है...

इंटरनेशनल डेस्कः  दुनिया की नाक में दम करने वाला चीन अब अपने दोस्त पाकिस्तान के साथ मिलकर भारत के खिलाफ नई साजिश रच रहा है। खुफिया सूत्रों के अनुसार भारत में आंतकवाद बढ़ाने के लिए चीन और पाकिस्तान के बीच नई डील हुई है। पाकिस्तान ने LoC और इंटरनेशनल बॉर्डर पर हथियारों की तैनाती के लिए चाइना नॉर्दन इंडस्ट्रीज कॉर्पोरेशन के साथ बड़ी संख्या में SH-15 हॉवित्जर तोप का सौदा किया है। खुफिया जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान चीन से 236 SH-15 हॉवित्जर तोप खरीद रहा है। इसके अलावा पाकिस्तान, चीन से बैलून बॉर्न स्पाई राडार खरीद रहा है जिसे वह LoC पर तैनात करने की तैयारी में है।

PunjabKesari

इन रडार के जरिए पाक आर्मी, भारतीय सुरक्षा बलों की गतिविधियों पर नजर रख सकेगी। सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर में लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) पर मीडियम एल्टीट्यूड और लंबे समय तक चलने वाले मानव रहित विमानों (UAV) को तैनात करने की योजना बना रहा है। सुरक्षा एजेंसियों से जुड़े सूत्रों ने बताया है कि पाकिस्तान ने कश्मीर घाटी में तबाही मचाने के इरादे से बड़ी तादाद में चीन से कै होंग-4 (सीएच-4) यूएवी खरीदे हैं। ये भी पता चला है कि पाकिस्तान के ब्रिगेडियर मोहम्मद जफर इकबाल की अगुवाई में पाकिस्तानी सेना की 10 सदस्यीय टीम ने खरीद प्रक्रिया की समीक्षा के लिए चीन के दौरे पर भी गई।

PunjabKesari

पाकिस्तानी आर्मी की टीम हाल ही में एयरोस्पेस लॉन्ग मार्च इंटरनेशनल ट्रेड कंपनी (ALIT ) से खरीदे गए सामानों के फैक्ट्री एक्सपेक्टेंस टेस्ट के लिए चीन गई थी। ब्रिगेडियर इकबाल ने इससे पहले दिसंबर 2019 में पहली खेप के फैक्ट्री एक्सपेक्टेंस टेस्ट के लिए चीन का दौरा किया था, जिसके लिए डिलीवरी 2020 में शुरू होनी थी। सीएच-4 का वजन 1200 से 1300 किलो होता है, अलग-अलग वैरिएंट का वजन अलग-अलग होता है. ये पेलोड की एक बड़ी सीरीज भी ले जा सकता है। ये यूएवी पहले से ही इराकी आर्मी और रॉयल जॉर्डनियन एयरफोर्स जैसी सेनाओं में शामिल हो चुका है।

PunjabKesari

इससे पहले खुफिया रिपोर्ट से खुलासा हुआ था कि पाकिस्तानी आर्मी के स्पेशल सर्विस ग्रुप (SSG ) के कमांडोज अफगानिस्तान के एक गुप्त स्थान पर तालिबानी और अफगानी आतंकियों को ट्रेनिंग दे रहे हैं। रिपोर्ट में बताया गया कि ये आतंकी जम्मू-कश्मीर में गश्त करती सेना की टुकड़ियों और सैन्य छावनियों पर हमला करने की योजना बना रहे हैं.रिपोर्ट में तो ये तक दावा किया गया है कि घाटी में आतंकी हमले शुरू करने और पाकिस्तान से आतंकियों की घुसपैठ को आसान बनाने के लिए कश्मीर के कई आतंकी संगठन आपस में एक दूसरे के साथ मिलकर काम कर रहे थे।

PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!