Dharali: होटलों से चिल्लाते हुए दौड़े लोग, बोले- भागो रे भागो..., रुह कंपा देने वाला Video आया सामने

Edited By Updated: 05 Aug, 2025 07:19 PM

people were seen running away from hotel to save their lives horrifying video

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धराली क्षेत्र में मंगलवार सुबह बादल फटने से भीषण त्रासदी का मंजर सामने आया। ऊंचाई पर स्थित गांवों में अचानक आई बाढ़ से कई मकान बह गए और दर्जनों लोग लापता हो गए हैं। आपदा की भयावह तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं, जिनमें...

नेशनल डेस्क: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धराली क्षेत्र में मंगलवार सुबह बादल फटने से भीषण त्रासदी का मंजर सामने आया। ऊंचाई पर स्थित गांवों में अचानक आई बाढ़ से कई मकान बह गए और दर्जनों लोग लापता हो गए हैं। आपदा की भयावह तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं, जिनमें लोग होटल से भागते नजर आ रहे हैं और चीख-पुकार मच गई।
 

वीडियो में स्पष्ट देखा जा सकता है कि तेज बहाव में कई मकानों को पानी अपने साथ बहा ले गया। चश्मदीदों के मुताबिक, कई लोग पानी की चपेट में आ गए। अभी तक इस आपदा में 4 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि लगभग 50 लोग लापता बताए जा रहे हैं।

घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोग अपने घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों की ओर जा रहे हैं। राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF), राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) और जिला प्रशासन की टीमें मौके पर राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं।
PunjabKesari
यह हादसा उत्तरकाशी के हर्षिल के पास धराली गांव में हुआ, जहां अचानक बादल फटने के बाद एक पूरा गांव बह गया। प्रशासन ने लोगों से नदी किनारों से दूर रहने और बच्चों व मवेशियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील की है।

राज्य सरकार ने घटना को लेकर दुख जताया है और कहा है कि राहत कार्य में कोई कमी नहीं रखी जाएगी। मुख्यमंत्री ने प्रभावित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है और लापता लोगों की तलाश के लिए सघन अभियान जारी रखने के निर्देश दिए हैं।

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!