अब 100 नहीं…150 साल तक जिएंगे लोग! चीन के वैज्ञानिक ने खोला लंबी उम्र का राज

Edited By Updated: 14 Nov, 2025 04:34 PM

people will now live to 150 years not 100 chinese scientist reveals the

क्या इंसान की उम्र डेढ़ सौ साल तक पहुंच सकती है। चीन के वैज्ञानिक इसी सवाल का जवाब खोजने में लगे हैं। वहां एक बायोटेक कंपनी ऐसी एंटी-एजिंग गोली तैयार कर रही है, जिसके बारे में दावा है कि यह इंसानी जीवन को काफी लंबा कर सकती है। कई विशेषज्ञ इस दावे को...

नेशनल डेस्क: क्या इंसान की उम्र डेढ़ सौ साल तक पहुंच सकती है। चीन के वैज्ञानिक इसी सवाल का जवाब खोजने में लगे हैं। वहां एक बायोटेक कंपनी ऐसी एंटी-एजिंग गोली तैयार कर रही है, जिसके बारे में दावा है कि यह इंसानी जीवन को काफी लंबा कर सकती है। कई विशेषज्ञ इस दावे को अभी प्रारंभिक चरण का बताकर सतर्क कर रहे हैं।

अंगूर के बीज से तैयार हो रही नई दवा
शेनझेन की Lawnvy Biosciences नाम की कंपनी एक विशेष गोली विकसित कर रही है। इसका मुख्य तत्व है प्रोस्यानिडिन C1 (PCC1) यह पदार्थ अंगूर के बीज के अर्क में पाया जाता है। कंपनी का कहना है कि यह दवा शरीर की उन कोशिकाओं को निशाना बनाएगी, जो उम्र बढ़ने के साथ खराब या निष्क्रिय हो जाती हैं। इन बूढ़ी कोशिकाओं को खत्म कर यह दवा स्वस्थ कोशिकाओं की सुरक्षा कर सकती है। इसी प्रक्रिया से आयु बढ़ने का दावा किया जा रहा है।

चूहों पर हुए परीक्षणों से मिली उम्मीद
इस तकनीक की जड़ें 2021 में Nature Metabolism में प्रकाशित एक रिसर्च से जुड़ी हैं।
➤ उस स्टडी में PCC1 को चूहों पर टेस्ट किया गया था।
➤ दवा ने उम्रदराज कोशिकाओं को चुनिंदा तरीके से नष्ट किया
➤ जबकि स्वस्थ कोशिकाएँ सुरक्षित रहीं

नतीजे चौंकाने वाले थे जिन चूहों को यह उपचार दिया गया, उनकी औसत उम्र लगभग 9% ज्यादा हुई और जब उपचार के बाद की जीवन-आयु को अलग से देखा गया, तो यह 64% अधिक पाई गई
कंपनी के CEO का दावा है कि यह एंटी-एजिंग विज्ञान में एक बड़ा कदम साबित हो सकता है। उनका कहना है कि अगर स्वस्थ जीवनशैली के साथ इस दवा का उपयोग हो, तो आने वाले समय में 150 साल तक का जीवन असंभव नहीं रहेगा।
➤ लेकिन विशेषज्ञ बोले—दावों पर अभी रोक लगाएं
➤ दूसरी ओर कई वैज्ञानिक इन दावों को लेकर सतर्क हैं।


Buck Institute for Research on Aging के शोधकर्ताओं का कहना है कि—
➤ चूहों पर मिले अच्छे नतीजों का मतलब यह नहीं कि इंसानों पर भी वही असर मिलेगा
➤ मानव शरीर की उम्र बढ़ने की प्रक्रिया बेहद जटिल है
➤ सुरक्षित और प्रभावी साबित करने के लिए बड़े पैमाने पर क्लिनिकल ट्रायल जरूरी हैं
➤ विशेषज्ञों का कहना है कि 150 साल की उम्र जैसी बातों को साबित करने के लिए बेहद ठोस वैज्ञानिक प्रमाण चाहिए, जो अभी उपलब्ध नहीं हैं।


चीन में 'लॉन्गेविटी रिसर्च' को बढ़ावा
चीन फिलहाल लंबी उम्र से जुड़ी रिसर्च पर जोर दे रहा है। सरकार और निजी कंपनियां इस क्षेत्र में भारी निवेश कर रही हैं। एंटी-एजिंग टेक्नोलॉजी पर कई स्टार्टअप काम कर रहे हैं। वैज्ञानिकों का मानना है कि इतने बड़े बदलावों तक पहुंचने में अभी लंबा समय लगेगा। दुनिया भर में एंटी-एजिंग दवाओं पर शोध तेज है, लेकिन असली सफलता के लिए कई सालों की जांच और कठोर परीक्षण जरूरी हैं।

फिलहाल उम्र बढ़ाने की सबसे बड़ी दवा स्वस्थ जीवनशैली
नई तकनीक ने भले ही लोगों में उत्साह बढ़ाया हो, लेकिन डॉक्टरों का कहना है कि—
➤ संतुलित डाइट
➤ नियमित व्यायाम
➤ पर्याप्त नींद
➤ तनाव कम करना

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!