बच्चों को Kinder Chocolates लेकर देने वाले हो जाएं सावधान! फैल रही यह गंभीर बीमारी, 150 बच्चे पड़े बीमार

Edited By Updated: 05 Dec, 2025 11:54 AM

major health warning about kinder chocolate

बच्चों में बेहद लोकप्रिय Kinder Chocolates को लेकर एक बड़ी स्वास्थ्य चेतावनी (Health Warning) जारी की गई है। यूरोप के कई देशों में इन चॉकलेट्स के सेवन के बाद साल्मोनेला संक्रमण (Salmonella Infection) के मामले सामने आए हैं जिसके चलते 150 से ज़्यादा...

नेशनल डेस्क। बच्चों में बेहद लोकप्रिय Kinder Chocolates को लेकर एक बड़ी स्वास्थ्य चेतावनी (Health Warning) जारी की गई है। यूरोप के कई देशों में इन चॉकलेट्स के सेवन के बाद साल्मोनेला संक्रमण (Salmonella Infection) के मामले सामने आए हैं जिसके चलते 150 से ज़्यादा लोग बीमार पड़ गए हैं। बीमार पड़ने वालों में ज़्यादातर छोटे बच्चे शामिल हैं।

बेल्जियम की फैक्ट्री से फैला संक्रमण

संक्रमण के कारण कुछ बच्चों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है हालांकि राहत की बात यह है कि अभी तक किसी की मौत की खबर नहीं है। जांच से पता चला है कि यह संक्रमण बेल्जियम (Belgium) की एक फैक्ट्री से फैला है। उत्पादन के दौरान स्वच्छता और गुणवत्ता जांच (Hygiene and Quality Check) में हुई चूक के कारण यह बैक्टीरिया चॉकलेट में फैल गया। नतीजतन, किंडर चॉकलेट बनाने वाली कंपनी ने कई अंतर्राष्ट्रीय बाज़ारों से प्रभावित बैचों (Batches) को वापस मंगाने (Recall) का फैसला किया है।

 

 

भारत में सुरक्षित हैं उपभोक्ता

इस अंतर्राष्ट्रीय स्वास्थ्य चेतावनी के बाद भारत को लेकर भी चिंताएं जताई जा रही थीं लेकिन भारतीय उपभोक्ताओं के लिए एक अच्छी खबर है। भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (FSSAI) ने पुष्टि की है कि दूषित बैच (Contaminated Batch) भारत में आयातित (Imported) नहीं किए गए थे। इसका मतलब है कि भारतीय उपभोक्ता इस प्रकोप से पूरी तरह सुरक्षित हैं।

डॉक्टरों की सलाह

स्वास्थ्य विशेषज्ञ चेतावनी देते हैं कि साल्मोनेला संक्रमण बच्चों और बुजुर्गों के लिए विशेष रूप से खतरनाक हो सकता है। यह पेट से जुड़ी गंभीर बीमारियां पैदा करता है। लोगों को वापस बुलाए गए उत्पादों का सेवन करने से बचने की सलाह दी जाती है और अगर इन्हें खाने के बाद दस्त, उल्टी या बुखार जैसे कोई भी लक्षण दिखाई दें तो तुरंत चिकित्सा सहायता लेनी चाहिए।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!