150 से अधिक लोगों की मौत, 177 भारतीय सुरक्षित निकाले... देश के इन इलाकों में अलर्ट, जानें IMD की ताजा रिपोर्ट

Edited By Updated: 30 Nov, 2025 07:41 PM

india on alert after sri lankan devastation 177 indians evacuated safely

चक्रवाती तूफान 'दित्वा' तेजी से तमिलनाडु, पुडुचेरी और दक्षिण आंध्र प्रदेश के तटों की ओर बढ़ रहा है। कई जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी हुआ है। तूफान की आहट से तटीय इलाकों में जनजीवन अस्त-व्यस्त होने लगा है। श्रीलंका में भारी तबाही मचाने के...

नेशनल डेस्क: चक्रवाती तूफान 'दित्वा' तेजी से तमिलनाडु, पुडुचेरी और दक्षिण आंध्र प्रदेश के तटों की ओर बढ़ रहा है। कई जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी हुआ है। तूफान की आहट से तटीय इलाकों में जनजीवन अस्त-व्यस्त होने लगा है। श्रीलंका में भारी तबाही मचाने के बाद अब भारत इस चक्रवात के प्रभाव में है। श्रीलंका के पूर्वी तट पर आए दित्वा ने भारी तबाही मचाई, जिसमें 150 से अधिक लोगों की मौत हो गई और बड़े पैमाने पर नुकसान सामने आया। वहां से 177 भारतीयों को सुरक्षित निकालकर तमिलनाडु भेजा गया है।

IMD का ताजा अलर्ट: तट के बेहद करीब से गुजरेगा दित्वा

तूफान की तीव्रता फिलहाल एक साइक्लोनिक स्टॉर्म के रूप में बनी हुई है और इसके और अधिक मजबूत होने के संकेत नहीं हैं। IMD के अनुसार- 

  • रविवार सुबह यह तट से 50 किमी,
  • रविवार शाम तक 25 किमी की दूरी से गुजरेगा।

तमिलनाडु में चार जिलों में रेड अलर्ट, जबकि पांच जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। कई तटीय इलाकों में लगातार भारी बारिश हो रही है।

आंध्र प्रदेश में भी तेज बारिश की चेतावनी

दित्वा के कारण आंध्र प्रदेश के कई जिलों में आज बारिश तेज़ होने की संभावना है। तूफान बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिम में मौजूद है और पिछले छह घंटों में यह धीरे-धीरे उत्तर की ओर बढ़ा है। इसका केंद्र तमिलनाडु-पुडुचेरी तट के बेहद करीब पहुंच चुका है।

पुडुचेरी में चेतावनी फ्लैग फहराया, साइक्लोन की दस्तक

पुडुचेरी में दित्वा पहुंचते ही बंदरगाह पर वार्निंग फ्लैग नंबर-5 फहरा दिया गया। तूफान का केंद्र पास आते ही इलाके में हल्की बारिश शुरू हो गई है। IMD के अनुसार, तूफान 7 kmph की रफ्तार से बढ़ रहा है और आज शाम तक पुडुचेरी-तमिलनाडु तट के बेहद करीब रहेगा। कराईकल और चेन्नई के डॉप्लर वेदर रडार लगातार तूफान की गतिविधि पर नज़र रखे हुए हैं।

जमीन पर स्थिति: पुडुचेरी CM ने लिया जायज़ा, तमिलनाडु में 3 की मौत

पुडुचेरी के मुख्यमंत्री एन. रंगास्वामी ने उप्पलम हार्बर बीच जाकर हालात की समीक्षा की। कलेक्टर कुलोथुंगन भी उनके साथ मौजूद रहे। तमिलनाडु में साइक्लोन दित्वा के कारण अब तक तीन लोगों की मौत की पुष्टि हुई है- 

  • थूथुकुडी और तंजावुर में दीवार गिरने से दो लोगों की मौत,
  • मयिलादुथुराई में बिजली का झटका लगने से एक मौत।

इसके अलावा-

  • 149 मवेशियों की मौत,
  • 234 झोपड़ियों को नुकसान पहुंचा है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!