पीएम मोदी ने अरुणाचल प्रदेश को दी 5100 करोड़ की सौगात, साथ ही कहा- ये देशभक्ति के उफान की भी धरती है

Edited By Updated: 22 Sep, 2025 12:20 PM

pm modi gave a gift of rs 5100 crore to arunachal pradesh

पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अरुणाचल प्रदेश की राजधानी ईटानगर में ₹5100 करोड़ से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।

नेशनल डेस्क: पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अरुणाचल प्रदेश की राजधानी ईटानगर में ₹5100 करोड़ से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने राज्य के विकास पर जोर दिया। इसी के साथ उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले की सरकारों ने इस क्षेत्र की उपेक्षा की थी। परियोजनाओं के उद्घाटन से पहले पीएम मोदी ने स्थानीय व्यापारियों से मिलकर GST दरों में कटौती के बारे में चर्चा की और स्वदेशी उत्पादों के उपयोग को बढ़ावा देने का आग्रह किया।

पीएम बोले अरुणाचल प्रदेश देशभक्ति के उफान की धरती-

ईटानगर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा,"अरुणाचल प्रदेश न केवल उगते सूरज की धरती है, बल्कि यह देशभक्ति के उफान की भी धरती है।" उन्होंने आगे कहा कि जैसे हमारे तिरंगे का पहला रंग केसरिया है, वैसे ही अरुणाचल का पहला रंग भी केसरिया है। उन्होंने अरुणाचल के हर नागरिक को शौर्य और शांति का प्रतीक बताया। यह बयान पूर्वोत्तर राज्यों के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने जताया आभार

इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि "जब-जब पीएम मोदी अरुणाचल आते हैं, हमारे प्रदेश का विकास एक छलांग ऊपर चढ़ जाता है।" उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री हमेशा नई सौगातें लेकर आते हैं और आज भी 5100 करोड़ की कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का उद्घाटन हुआ है, जिसके लिए वे पूरे राज्य की ओर से उनका धन्यवाद करते हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!