PM मोदी ने गुवाहटी में किया 4000 करोड़ रुपए के हाईटेक एयरपोर्ट टर्मिनल का उद्घाटन, देखें तस्वीरें

Edited By Updated: 20 Dec, 2025 06:42 PM

pm modi inaugurates rs 4 000 crore hi tech airport terminal in guwahati

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को असम के गुवाहाटी में लोकप्रिय गोपीनाथ बारदोलोई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (LGBIA) के नए टर्मिनल भवन का भव्य उद्घाटन किया। यह लगभग ₹4,000 करोड़ की लागत से बना है। यह टर्मिनल देश का पहला ऐसा एयरपोर्ट है, जिसका...

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को असम के गुवाहाटी में लोकप्रिय गोपीनाथ बारदोलोई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (LGBIA) के नए टर्मिनल भवन का भव्य उद्घाटन किया। यह लगभग ₹4,000 करोड़ की लागत से बना है। यह टर्मिनल देश का पहला ऐसा एयरपोर्ट है, जिसका डिजाइन पूरी तरह से प्रकृति और स्थानीय संस्कृति पर आधारित है। उद्घाटन के साथ ही पीएम मोदी ने असम के पहले मुख्यमंत्री गोपीनाथ बारदोलोई की 80 फीट ऊंची प्रतिमा का भी अनावरण किया।

सुंदरता में बेमिसाल है एयरपोर्ट

नया टर्मिनल न केवल सुंदरता में बेमिसाल है, बल्कि यह पूर्वोत्तर भारत की हवाई कनेक्टिविटी को एक नई ऊंचाई पर ले जाएगा। अडानी एयरपोर्ट्स होल्डिंग्स लिमिटेड द्वारा विकसित इस प्रोजेक्ट में आधुनिक सुविधाओं के साथ-साथ असम की सांस्कृतिक पहचान का भी समावेश किया गया है।

PunjabKesari

आधुनिकता और परंपरा का अनूठा संगम है 

गुवाहाटी के लोकप्रिय गोपीनाथ बारदोलोई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (LGBIA) का नया टर्मिनल आधुनिकता और परंपरा का एक अनूठा संगम है। लगभग ₹5,000 करोड़ की कुल लागत से तैयार इस पूरी परियोजना में ₹4,000 करोड़ नए टर्मिनल के निर्माण पर और ₹1,000 करोड़ रखरखाव, मरम्मत और ओवरहॉल (MRO) सुविधाओं के लिए खर्च किए गए हैं। इस टर्मिनल की क्षमता इतनी विशाल है कि यहाँ से अब सालाना 1 करोड़ 30 लाख से अधिक यात्री सफर कर सकेंगे।

PunjabKesari

इसकी सबसे बड़ी विशेषता इसका प्रकृति आधारित डिजाइन है, जो पूरी तरह से बांस और ऑर्किड पैटर्न पर आधारित है, जो असम की समृद्ध जैव विविधता को दर्शाता है। यह नया टर्मिनल भविष्य में दक्षिण-पूर्व एशिया के लिए एक 'गेटवे' (प्रवेश द्वार) के रूप में भारत की पहचान को मजबूत करेगा। इसके अलावा, हवाई अड्डा परिसर में असम के पहले मुख्यमंत्री गोपीनाथ बारदोलोई की 80 फीट ऊंची भव्य प्रतिमा का अनावरण भी किया गया है, जो इस पूरे क्षेत्र के लिए गौरव का प्रतीक है।

पूर्वोत्तर का विकास हमारा संकल्प: प्रधानमंत्री मोदी

जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी भावुक नजर आए। उन्होंने कहा, "असम की माटी और यहाँ की माताओं-बहनों का स्नेह मुझे लगातार प्रेरित करता है। आज का यह आधुनिक टर्मिनल इस बात का प्रमाण है कि पूर्वोत्तर अब भारत के विकास का इंजन बन रहा है।" असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने इस परियोजना को राज्य के लिए ऐतिहासिक बताया, जिसमें राज्य सरकार ने बुनियादी ढांचे के विस्तार के लिए ₹116.2 करोड़ का अतिरिक्त योगदान दिया है।

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!