Edited By Radhika,Updated: 03 Nov, 2025 06:22 PM

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पटना में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रोडशो में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मौजूद नहीं रहने का हवाला देते हुए सोमवार को आरोप लगाया कि मोदी अब नीतीश को डुबाने की चाल चल रहे हैं। उन्होंने यहां संवाददाता...
नेशनल डेस्क: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पटना में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रोडशो में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मौजूद नहीं रहने का हवाला देते हुए सोमवार को आरोप लगाया कि मोदी अब नीतीश को डुबाने की चाल चल रहे हैं। उन्होंने यहां संवाददाता सम्मेलन में यह कटाक्ष भी किया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने नीतीश को इस तरह ‘‘गायब'' कर दिया है कि अब उन्हें मुख्यमंत्री बनाने का नाम ही नहीं लिया जा रहा है।
ये भी पढ़ें- Rain Alert: अगले 24 से 48 घंटें इन राज्यों में हो सकती है बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट
कांग्रेस प्रमुख ने पटना में रविवार को हुए प्रधानमंत्री के रोडशो का उल्लेख करते हुए कहा, ‘‘नीतीश जी कहां थे, नहीं दिखे। राजग सरकार बनाने की बात करने वालों ने उन्हें गायब कर दिया। इतना गायब कर दिए, उनको मुख्यमंत्री बनाने का नाम नहीं लेते।'' खरगे ने आरोप लगाया, ‘‘चुनाव के बाद क्या होगा, मैंने नहीं कह सकता। मोदी जी नीतीश जी को डुबाने की चाल चल रहे हैं।''

उन्होंने बाद में एक बयान में कहा कि नीतीश कुमार को ‘हाईजैक' कर लिया गया है और चुनाव के बाद उन्हें दूध से मक्खी की तरह बाहर निकाल दिया जाएगा। प्रधानमंत्री के रोडशो में जनता दल (यू) की तरफ से पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह शामिल हुए थे। कांग्रेस अध्यक्ष ने कटाक्ष करते हुए कहा, ‘‘ये लोग घोषणापत्र जारी करने आए तो सिर्फ 36 सेकंड में प्रेस वार्ता ख़त्म कर दी। 20 साल से शासन में हैं दो मिनट तो रुक जाते।''
ये भी पढ़ें- "हमारी छोरियां भी छोरों से कम नहीं", भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ऐतिहासिक जीत पर बोले धीरेंद्र शास्त्री
खरगे ने कहा, ‘‘दो दशकों से बिहार में भाजपा-जद(यू) की सरकार है और 11 वर्ष से मोदी जी केंद्र में हैं। आज अगर मुद्दों की बात करें तो बिहार के लोगों के लिए सबसे बड़े समस्याएं, महंगाई, बेरोज़गारी, बढ़ता पलायन और आर्थिक असमानता है।'' उन्होंने महागठबंधन के चुनावी वादों का उल्लेख करते हुए कहा कि सरकार बनने पर इन पर पूरी तरह अमल किया जाएगा।