शानदार फीचर और सुरक्षा के लिहाज से हाई टेक कारों में चलते हैं पीएम मोदी, करोड़ों से शुरू होती है कीमत

Edited By Updated: 21 Jun, 2025 04:45 PM

pm narendra modi car collection

भारत के प्रधानमंत्री की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता होती है। लोग अक्सर ये जानने के लिए उत्सुक रहते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी किस कार से सफर करते हैं और PM की कार बाकी गाड़ियों से किस तरह अलग होती है। आइए जानते हैं पीएम मोदी की सुरक्षा में कौन-कौन सी...

PM Narendra Modi Car : भारत के प्रधानमंत्री की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता होती है। लोग अक्सर ये जानने के लिए उत्सुक रहते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी किस कार से सफर करते हैं और PM की कार बाकी गाड़ियों से किस तरह अलग होती है। आइए जानते हैं पीएम मोदी की सुरक्षा में कौन-कौन सी कारें शामिल हैं।

दरअसल, आम कारों की बजाय उनके लिए खासतौर पर आर्मर्ड और बुलेटप्रूफ गाड़ियां तैयार की जाती हैं. पीएम नरेंद्र मोदी भी अपने कार कलेक्शन में ऐसी ही कुछ बेहतरीन और हाई-टेक गाड़ियों का इस्तेमाल करते हैं. 

1. Range Rover Sentinel
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में शामिल Range Rover Sentinel एक बेहद सुरक्षित और आकर्षक SUV है, जिसकी कीमत करीब 10 करोड़ रुपये है। इस गाड़ी में 5.0 लीटर का Supercharged V8 इंजन लगा है, जो 375 bhp की पावर जनरेट करता है। यह SUV महज 10.4 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है, और इसकी अधिकतम गति 193 किमी प्रति घंटा है।
इस कार को खास सुरक्षा जरूरतों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। इसमें आर्मर्ड बॉडी शेल और रन-फ्लैट टायर्स लगे हैं, जो टायर पंचर हो जाने के बाद भी 80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से लगभग 50 किमी तक चलने में सक्षम हैं। यह SUV धमाकों और फायरिंग जैसी आपात स्थितियों में भी पीएम की पूरी सुरक्षा सुनिश्चित करती है, और प्रधानमंत्री की कई यात्राओं में इसे देखा जा चुका है।

2. Toyota Land Cruiser
प्रधानमंत्री मोदी के काफिले में शामिल Toyota Land Cruiser एक बेहद ताकतवर और सुरक्षित SUV मानी जाती है, जिसकी कीमत 2 करोड़ रुपये से ज्यादा बताई जाती है। इस गाड़ी में 4.5 लीटर का डीजल इंजन है, जो 260 bhp की पावर और 650 Nm का टॉर्क पैदा करता है।

यह SUV बुलेटप्रूफ प्लेटिंग और मजबूत ग्लास से लैस है, साथ ही इसमें ब्लास्ट प्रोटेक्शन जैसी खास सुरक्षा सुविधाएं भी दी गई हैं। इसकी मजबूत बनावट और बेहतरीन ऑफ-रोड क्षमता VIP मूवमेंट्स के दौरान इसे और भी भरोसेमंद बना देती हैं।

यह भी पढ़े : अहमदाबाद विमान हादसे में बड़ा खुलासा: ‘प्लेन के टेक ऑफ करते ही हो गया था पावर फेल्योर

3. Mercedes-Maybach 
Mercedes-Maybach S650 Guard प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सबसे महंगी और सुरक्षित कारों में से एक है, जिसकी कीमत लगभग 12 करोड़ रुपये है। यह कार 6.0 लीटर के Twin Turbo V12 इंजन से लैस है, जो 630 bhp की जबरदस्त पावर प्रदान करता है।

इस वाहन को VR10 सुरक्षा स्तर प्राप्त है, जिसे दुनिया की सबसे उच्चतम बुलेटप्रूफ सुरक्षा श्रेणी माना जाता है। यह कार हैंड ग्रेनेड और AK-47 जैसी हथियारों से भी पूर्ण सुरक्षा देती है। साथ ही इसमें ब्लास्ट-प्रूफ चेसिस और विंडो ग्लास, और इन-बिल्ट ऑक्सीजन सप्लाई सिस्टम जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं भी मौजूद हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने इस कार का इस्तेमाल 2021 में रूस के राष्ट्रपति से मुलाकात के दौरान किया था।

BMW 7 Series High Security (Li)
BMW 7 Series Li एक बेहद प्रतिष्ठित और शक्तिशाली सुरक्षा वाहन है, जो अटल बिहारी वाजपेयी और डॉ. मनमोहन सिंह के कार्यकाल से ही प्रधानमंत्री के सुरक्षा काफिले का हिस्सा रही है। इस कार में 4.4 लीटर का Twin Turbo V8 इंजन दिया गया है, जो 450+ bhp की जबरदस्त पावर प्रदान करता है। इसकी कीमत करीब 10 करोड़ रुपये आंकी जाती है।

यह कार सुरक्षा के लिहाज़ से बेहद खास है। इसे AK-47 राइफल और ग्रेनेड जैसे खतरनाक हमलों से बचाने के लिए डिजाइन किया गया है। इसके अलावा, इसमें इमरजेंसी ऑक्सीजन टैंक, पंचर-प्रूफ टायर्स और ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन सीलिंग जैसी उन्नत सुरक्षा सुविधाएं भी मौजूद हैं, जो किसी भी आपात स्थिति में यात्रियों की पूरी सुरक्षा सुनिश्चित करती हैं।


इन सभी गाड़ियों की सबसे बड़ी खासियत यह है कि वे न केवल मॉडर्न टेक्नोलॉजी से लैस हैं, बल्कि प्रधानमंत्री को हर संभावित खतरे से सुरक्षित रखने के लिए बुलेटप्रूफ और ब्लास्ट-प्रोटेक्टेड सुरक्षा कवच से ढकी हुई हैं।

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!