Edited By Parveen Kumar,Updated: 02 Aug, 2024 05:22 AM
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शुक्रवार से शुरू हो रहे राज्यपालों के दो दिवसीय सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगी जिसमें तीन नए आपराधिक कानूनों के कार्यान्वयन, उच्च शिक्षा में सुधार और आदिवासी क्षेत्रों में विकास जैसे मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। अधिकारियों ने...
नेशनल डेस्क : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शुक्रवार से शुरू हो रहे राज्यपालों के दो दिवसीय सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगी जिसमें तीन नए आपराधिक कानूनों के कार्यान्वयन, उच्च शिक्षा में सुधार और आदिवासी क्षेत्रों में विकास जैसे मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रपति मुर्मू की अध्यक्षता में होने वाला यह राज्यपालों का पहला सम्मेलन होगा। इस सम्मेलन में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, कई केन्द्रीय मंत्री, प्रधानमंत्री कार्यालय, कैबिनेट सचिवालय और अन्य केन्द्रीय मंत्रालयों के वरिष्ठ अधिकारी भाग लेंगे। अधिकारियों ने बताया कि एजेंडे में तीन आपराधिक कानूनों का कार्यान्वयन, उच्च शिक्षा में सुधार और विश्वविद्यालयों की मान्यता तथा आदिवासी क्षेत्रों, आकांक्षी जिलों और प्रखंडों तथा सीमावर्ती क्षेत्रों जैसे विशेष ध्यान वाले क्षेत्रों का विकास शामिल है। सम्मेलन में 'माई भारत', 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' और 'एक वृक्ष मां के नाम' जैसे अभियानों में राज्यपालों की भूमिका, प्राकृतिक खेती, जनता से संपर्क बढ़ाने और राज्य में केंद्रीय एजेंसियों के बीच बेहतर समन्वय सुनिश्चित करने पर भी चर्चा की जाएगी।
मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में पढ़ें देश की बड़ी खबरें-
ईडी ने कांग्रेस नेता और पंजाब के पूर्व मंत्री भारत भूषण आशु को किया गिरफ्तार
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बृहस्पतिवार को पंजाब के पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता भारत भूषण आशु को निविदा ‘घोटाले' से जुड़े धनशोधन मामले में गिरफ्तार कर लिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। आशु (53) को यहां संघीय एजेंसी के क्षेत्रीय कार्यालय में पूछताछ के बाद हिरासत में लिया गया। अधिकारियों ने बताया कि आशु सवालों का ठीक से जवाब नहीं दे रहे थे जिसकी वजह से उन्हें धन शोधन निवारण अधिनियम के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया। अधिकारियों के मुताबिक, कांग्रेस नेता को शुक्रवार को एक विशेष अदालत के समक्ष पेश किए जाने की उम्मीद है जहां ईडी पूछताछ के लिए उनकी हिरासत दिए जाने का अनुरोध करेगी। गिरफ्तार करने के बाद आशु को देर शाम एजेंसी नियमित चिकित्सा जांच के लिए सरकारी अस्पताल ले गई। हालांकि, कांग्रेस नेता ने ईडी कार्यालय के बाहर खड़े पत्रकारों से बात नहीं की। आशु पंजाब के पूर्व खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री और पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष हैं।
दिल्ली में बारिश के कारण 6 लोगों की मौत
राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार शाम हुई भारी बारिश के बाद वर्षाजनित घटनाओं में दो बच्चों समेत छह लोगों की जान चली गयी जबकि तीन अन्य घायल हो गये। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ये मौतें करंट लगने, जलभराव या मकान ढह जाने से हुईं। पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर क्षेत्र में तनुजा (22) और उसके तीन वर्षीय बेटे प्रियांश पानी से भरे नाले में गिर गये और दोनों की डूबकर मौत हो गयी। प्रियांश का आज स्कूल का पहला दिन था। यह घटना खोडा कॉलोनी के नजदीक हुई। पुलिस उपायुक्त (पूर्व) अपूर्वा गुप्ता ने बताया कि नाले के खुले रहने के कारण यह घटना हुई और इस संबंध में लापरवाही से मौत होने का मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। बुधवार को दक्षिण-पश्चिम दिल्ली में करंट लगने से 12 साल के एक लड़के की मौत हो गई। बिंदापुर में ट्यूशन पढ़कर लौट रहा 12 वर्षीय लड़का मुदित खुले तार के संपर्क में आ गया और उसे करंट लग गया।
सरकार अब 50 रुपये किलो के भाव पर बेचेगी टमाटर
सरकार आम लोगों को राहत देने के लिए दिल्ली और उसके आसपास के क्षेत्रों तथा मुंबई के खुदरा बाजारों में सस्ती दर पर टमाटर बेचेगी। टमाटर बिक्री शुक्रवार से 50 रुपये प्रति किलो के भाव पर की जाएगी। अभी इसे 60 रुपये किलो के भाव पर बेचा जा रहा है। केंद्रीय खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री प्रह्लाद जोशी ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में 60 रुपये प्रति किलो की रियायती दर पर टमाटर की बिक्री शुरू की थी। बाद में इसकी बिक्री मुंबई में भी शुरू की गयी। जोशी ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमारे हस्तक्षेप के बाद टमाटर की कीमतें कम हुई हैं।'' उपभोक्ता मामलों की सचिव निधि खरे ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम कल यानी दो अगस्त से राष्ट्रीय क्षेत्र दिल्ली और मुंबई में 50 रुपये प्रति किलो की दर पर टमाटर बेचना शुरू करेंगे।'' नेशनल कोऑपरेटिव कंज्यूमर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया लि. (एनसीसीएफ) मोबाइल वैन के जरिये टमाटर बेच रहा है।
पदक जीतने पर स्वप्निल पर हुई पैसों की बरसात
महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने पेरिस ओलंपिक में भारत का नाम रौशन करने वाले स्वप्निल कुसाले को राज्य की तरफ से एक बड़ा तोहफा दिया है। सीएम शिंदे ने कहा कि मैं स्वप्निल को अभिनंदन करता हूं और उनके परिवार और कोच को भी शुभकामनाएं देता हूं। उन्होंने कहा कि ये हमारे पूरे महाराष्ट्र के लिए गर्व की बात है। साथ ही उन्होंने स्वप्निल के पिता सुरेश कुसले से यह भी कहा कि स्वप्निल की शूटिंग को आगे बढ़ाने के लिए जो भी सहयोग हो सकेगा वह प्रदान किया जाएगा। वहीं अब सीएम शिंदे ने उन्हें एक करोड़ रुपए देने की घोषणा की है। सीएम एकनाथ शिंदे ने स्वप्निल कुसाले की शूटिंग में कांस्य पदक जीतने की उपलब्धि की सराहना की। उन्होंने कहा, "स्वप्निल ने अपनी निशानेबाजी में अचूक सटीकता के साथ कांस्य पदक प्राप्त किया है। स्वप्निल के पिता सुरेश कुसाले को आश्वस्त किया गया है कि उनकी शूटिंग को आगे बढ़ाने के लिए सभी आवश्यक सहयोग प्रदान किया जाएगा।
मोची ने राहुल गांधी द्वारा सिली गई चप्पल के लिए 10 लाख रुपए की पेशकश ठुकराई
उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले के कूरेभार क्षेत्र के विधायक नगर में स्थित मोची राम चेत का कहना है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा सिली गई चप्पल के लिए उन्हें 10 लाख रुपए तक की पेशकश की गई है, लेकिन उन्होंने इस सौदे को ठुकरा दिया और इसके बजाय वह कांच के फ्रेम में उस "भाग्यशाली" चप्पल को रखना चाहते हैं। जिले के कूरेभार क्षेत्र के विधायक नगर में स्थित राम चेत मोची की दुकान पर पिछले दिनों राहुल गांधी के बैठने पर आज राम चेत सुर्खियों में है। राहुल गांधी के उनकी दुकान पर बैठने से उनका भाग्य ही बदल गया है। राम चेत से जब यह पूछा गया कि राहुल गांधी जब से आपकी दुकान पर आए हैं आप कैसा महसूस कर रहे हैं, तो राम चेत ने कहा, ‘‘मेरी तो दुनिया ही बदल गई है। मुझे जो कोई नहीं जानता था अब मेरी दुकान पर आकर मेरे साथ सेल्फी लेते हैं।''
केदारनाथ में बादल फटने से भारी तबाही, MP के 48 श्रद्धालु फंसे
केदारनाथ धाम के पैदल मार्ग पर बादल फटने की वजह से मध्य प्रदेश के 48 श्रद्धालु रास्ते में फंस गए। सभी श्रद्धालुओं को आज शुक्रवार को हेलिकॉप्टर से सुरक्षित रेस्क्यू कर निकाला गया है। बता दें कि केदारनाथ धाम के पैदल मार्ग पर बुधवार की रात बादल फटने से रास्ते का करीब 30 मीटर हिस्सा बह गया है। इसके चलते दोनों ओर सैकड़ों श्रद्धालु रास्ते में ही फंस गए थे। आज शुक्रवार की सुबह से एनडीआरएफ, डीडीआरएफ जवानों को रेस्क्यू अभियान में लगाया था। रेस्क्यू में हेलिकॉप्टर की मदद भी ली जा रही है। शिवपुरी के बदरवास कस्बे की मां भुवनेश्वरी समिति ने बद्रीनाथ धाम पर 4 अगस्त से 11 अगस्त श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन करवाया जा रहा है। इसी के चलते बदरवास के कुछ श्रद्धालु भागवत कथा में शामिल होने निकले थे।
पूरे August महीने इन राज्यों में फिर रुलाएगी बारिश
भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने भविष्यवाणी करते हुए कहा है कि दक्षिण-पश्चिम मानसून के दूसरे भाग, यानी अगस्त और सितंबर में पूरे देश में सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है। यह जानकारी गुरुवार को आईएमडी के महानिदेशक डॉ. मृत्युंजय महापात्रा ने एक ऑनलाइन प्रेस वार्ता में दी। पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़: जुलाई में इन क्षेत्रों में कम बारिश हुई थी। लेकिन अगस्त और सितंबर में इन राज्यों में सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में भी अधिक बारिश की संभावना जताई गई है। पूर्वोत्तर और पूर्वी भारत: इन क्षेत्रों के आस-पास के कुछ हिस्सों में, लद्दाख, सौराष्ट्र और कच्छ के कई हिस्सों में, और मध्य तथा प्रायद्वीपीय भारत के अलग-अलग हिस्सों में सामान्य से कम बारिश होने की संभावना है।