पंजाब पुलिस ने 46 नशा तस्करों को किया गिरफ्तार

Edited By Archna Sethi,Updated: 04 Apr, 2025 09:14 PM

punjab police arrested 46 drug smugglers

पंजाब पुलिस ने 46 नशा तस्करों को किया गिरफ्तार

 
चंडीगढ़, 4 अप्रैलः(अर्चना सेठी) 
प्रदेश में नशों के मुकम्मल खात्मे के लिए चलाई गई मुहिम ‘युद्ध नशों विरूद्ध’, को 35वें दिन भी जारी रखते हुए पंजाब पुलिस ने शुक्रवार को 469 स्थलों पर छापेमारी की, जिसके दौरान प्रदेश भर में 30 एफआईआर दर्ज करने के बाद 46 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया। इसके साथ, महज 35 दिनों में गिरफ्तार किए गए कुल नशा तस्करों की संख्या अब 4874 हो गई है।

पुलिस टीमों ने गिरफ्तार किए गए नशा तस्करों के कब्जे से 643 ग्राम हेरोइन, 450 ग्राम अफीम, 4318 नशीली गोलियाँ और 5760 रुपये की ड्रग मनी भी बरामद की है। यह ऑपरेशन राज्य के सभी 28 पुलिस जिलों में एक समान समय पर पुलिस डायरेक्टर जनरल (डीजीपी) पंजाब गौरव यादव के निर्देशों पर चलाया गया।

जिक्रयोग्य है कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने पुलिस कमिश्नरों, डिप्टी कमिश्नरों और सीनियर पुलिस सुपरिटेंडेंट को पंजाब को नशा मुक्त प्रदेश बनाने के लिए कहा है। पंजाब सरकार ने नशों के खिलाफ युद्ध की निगरानी के लिए वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा की अगुवाई में 5 सदस्यीय कैबिनेट सब-कमेटी का गठन भी किया है।

इस संबंध में जानकारी साझा करते हुए, विशेष डीजीपी कानून और व्यवस्था अर्पित शुक्ला ने बताया कि 83 गजटिड अधिकारियों की निगरानी में 1300 से अधिक पुलिस कर्मचारियों की गिनती वाली 200 से अधिक पुलिस टीमों ने राज्य भर में छापेमारी की और दिनभर चले इस ऑपरेशन के दौरान 497 संदिग्ध व्यक्तियों की जांच की गई।

उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस ने एक व्यापक रणनीति तैयार की है और ऐसे ऑपरेशन राज्य में नशों के खात्मे तक जारी रहेंगे। जिक्रयोग्य है कि पुलिस टीमों ने बठिंडा, मानसा, बरनाला, पटियाला, संगरूर और एसएएस नगर सहित छह जिलों में 315 दवाईयों की दुकानों की जांच भी की ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि इन दुकानों पर नशीली गोलियाँ या कोई अन्य लत डालने वाली दवाइयाँ तो नहीं बेची जा रहीं और दवाओं की बिक्री संबंधी निर्धारित नियमों का पालन किया जा रहा है।

 

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!